ऐप पर पढ़ें
Brightcom Group Share: ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों की उड़ान आज थम गई। पिछले कई दिनों से अपर पर अपर सर्किट मार रहे इस मल्टीबैगर स्टॉक में आज 5 फीसद का लोअर सर्किट लगा है। बीएसई पर आज यह 5 फीसद लुढ़क कर 15.77 रुपये पर आ गया है। यह वही स्टॉक है, जो पांच साल पहले 2.76 रुपये का था और आज 15.55 रुपये पहुंच गया है। हालांकि, एक समय (10 दिसंबर 2021) यह 117.66 रुपये तक पहुंचा था। इसका 52 हफ्ते का हाई 69.80 रुपये और लो 9:35 रुपये है। पिछले एक साल में यह स्टॉक करीब 75 फीसद गिर गया है। यानी एक साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश घटकर करीब 25000 ही रह गया है।
अगर किसी ने इस साल की शुरुआत में इस स्टॉक में एक लाख रुपये लगाए होंगे तो उसका एक लाख अब केवल 54000 के करीब रह गए हैं। छह महीने पहले इस स्टॉक में निवेश करने वालों को 56 फीसद से अधिक का झटका लगा है। हालांकि, एक महीने पहले इसमें पैसा लगाने वालों को 11 फीसद से अधिक का रिटर्न मिला है।
2 रुपये वाला शेयर मार रहा सर्किट पर सर्किट, क्या आपने खरीदा?
इससे पहले बुधवार तक अकाउंटिंग में अनियमितताओं से संबंधित एक मामले में अप्रैल में सेबी द्वारा एक प्रतिकूल फैसले का ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों पर बहुत कम प्रभाव पड़ा था। लगातार 12 सत्रों तक स्टॉक उड़ान भरा। 2 मई, 2023 को 9.35 रुपये के अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद दिग्गज निवेशक शंकर शर्मा के पोर्टफोलियो के इस स्टॉक में लगभग 75% की वृद्धि हुई।
खरीदें, बेचें या होल्ड करें
प्रवीण इक्विटीज के संस्थापक और निदेशक, विश्लेषक मनोज डालमिया ने इस स्टॉक से बचने की सलाह दी है। इसकी वजह उन्होंने शेयर की कीमतों में बहुत अधिक उतार-चढ़ाव बताया है। उन्होंने कहा कि शेयर 112 रुपये के उच्चतम स्तर से गिरकर अब 15.77 रुपये पर आ गया है। डालमिया ने कहा कि अगर इसमें दांव लगाना ही है तो निवेशक छोटी राशि का निवेश कर सकते हैं।
(डिस्क्लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)