ऐप पर पढ़ें
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार गुलजार रहा। इस बीच कुछ पेनी स्टॉक्स में भी तेजी आई है। ऐसी ही एक तेजी Abirami Financial Services के स्टॉक में है। इस स्टॉक में लगातार तेजी देखने को मिल रही है और इसका भाव 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है।
क्या है भाव: Abirami Financial Services के स्टॉक की बात करें तो मंगलवार को इस पर अपर सर्किट लग गया। वहीं, बीएसई इंडेक्स पर 12.72 रुपये तक गया, जो 52 हफ्ते का हाई लेवल है। इससे पहले सोमवार को स्टॉक ने 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 12.12 रुपये को टच किया था। बता दें कि 52 हफ्ते का निचला स्तर 3.59 रुपये है, जो 2 मार्च 2022 को था। वहीं, 24 रुपये इस शेयर का ऑल टाइम हाई लेवल है।
5 दिन का रिटर्न: बीते 5 कारोबारी दिन में इस स्टॉक ने 25 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। इस दौरान शेयर का भाव 10 रुपये के स्तर से बढ़कर 12 रुपये के पार पहुंचा है। वहीं, एक साल की बात करें तो स्टॉक ने 151.88% तक का रिटर्न दिया है।
कंपनी की स्थिति: Standalone Financials के मुताबिक पिछले 5 साल से कंपनी पर किसी तरह का कर्ज नहीं है। FY 2022 में कुल एसेट 7.82 करोड़ रुपये का था। वर्तमान में कंपनी का मार्केट कैपिटल 7.63 करोड़ रुपये है।