HomeShare Marketलगातार दूसरी तिमाही में Tata Motors को मुनाफा, 6 साल बाद डिविडेंड...

लगातार दूसरी तिमाही में Tata Motors को मुनाफा, 6 साल बाद डिविडेंड देगी कंपनी

ऐप पर पढ़ें

Tata Motors Q4 result: टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी को 5408 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है। एक साल पहले की इसी अवधि में टाटा मोटर्स को 1033 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वहीं मार्च तिमाही में कुल आय 1,05,932 करोड़ रुपये रही। 

6 साल बाद पहली बार डिविडेंड: इसके अलावा कंपनी ने 2 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का भी प्रस्ताव दिया है। यह डिविडेंड शेयरधारकों की मंजूरी के बाद दिया जाएगा। करीब 6 साल बाद पहली बार है जब टाटा मोटर्स ने डिविडेंड का ऐलान किया है।

लगातार दूसरी तिमाही में मुनाफा: यह लगातार दूसरी तिमाही है जब टाटा मोटर्स को प्रॉफिट हुआ है। कंपनी को व्हीकल्स की कीमतों में बढ़ोतरी के अलावा लग्जरी जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) के साथ-साथ कॉमर्शियल ट्रकों की मजबूत मांग की वजह से प्रॉफिट हुआ है।

शेयर 52 वीक हाई पर: शुक्रवार को टाटा मोटर्स के शेयर में मामूली तेजी रही। यह शेयर बीएसई पर 515.65 रुपये पर बंद हुआ। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर में 0.78% तेजी रही। वहीं, ट्रेडिंग के दौरान शेयर ने 520.40 रुपये को टच किया। यह 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है।

RELATED ARTICLES

Most Popular