HomeShare Marketलगातार तीसरे साल कंपनी ने किया बोनस शेयर का ऐलान, शेयर भाव...

लगातार तीसरे साल कंपनी ने किया बोनस शेयर का ऐलान, शेयर भाव ₹100 से कम

ऐप पर पढ़ें

बोनस स्टॉक (Bonus Stock) पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। Alphalogic Techsys ने लगातार दूसरे साल बोनस शेयर का ऐलान किया है। कंपनी योग्य निवेशकों को 1 बोनस शेयर देने जा रही है। बोनस स्टॉक के ऐलान के बाद कंपनी के शेयरों को डिमांड ही बढ़ गई। कल यानी बुधवार को Alphalogic Techsys के शेयरों में अपर सर्किट लग गया था। 

3 शेयर पर 1 शेयर बोनस दे रही है कंपनी 

7 नवंबर को 2023 को कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी बताया है कि 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले 3 शेयरों पर 1 शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा। कंपनी ने अभी निवेशकों के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है। बता दें, Alphalogic Techsys के शेयरों का भाव बुधवार को बाजार बंद होने के समय 73.87 रुपये के लेवल पर था। 

लगातार तीसरे साल कंपनी ने निवेशकों के लिए बोनस शेयर का ऐलान किया है। इससे पहले कंपनी ने 2021 में हर 10 शेयर पर 27 शेयर बोनस दिया था। वहीं, इसी साल स्टॉक को 2 टुकड़े भी हुए थे। 2022 में कंपनी ने निवेशकों को 2 पर 1 शेयर बोनस दिया था। 

रिटर्न देने के मामले में भी कंपनी है अव्वल 

पिछले एक साल के दौरान आईटी कंपनी के शेयरों की कीमतों में 88 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। एक महीना पहले स्टॉक को खरीदने वाले निवेशकों को अबतक होल्ड करने पर 36 प्रतिशत से अधिक का फायदा हुआ है। बता दें, महज 3 साल में ही यह शेयर 1000 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न देने में सफल रहा है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular