Tata Group Stock: कमजोर बाजार में मंगलवार के इंट्रा-डे ट्रेड में बीएसई पर टाटा एलेक्सी का शेयर (Tata elxsi) तीन महीने के निचले स्तर 7,280 रुपये पर पहुंच गया। बीएसई पर टाटा ग्रुप (Tata Group) का यह शेयर 6 प्रतिशत गिर गया। टाटा एलेक्सी के शेयरों में यह गिरावट कमजोर जुलाई-सितंबर तिमाही (Q2FY23) नतीजों के बाद आई है। पिछले दो कारोबारी दिनों में स्टॉक 14 प्रतिशत फिसल गया है।
दो दिन से लगातार गिर रहा शेयर
पिछले दो दिनों की गिरावट के साथ टाटा एलेक्सी का शेयर प्राइस अपने रिकॉर्ड हाई 10,760 रुपये से 32 प्रतिशत करेक्ट हुआ है, जिसे उसने 17 अगस्त, 2022 को छुआ था। यह 21 जून, 2022 के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसकी तुलना में, एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स दोपहर 12:15 बजे 1.1 प्रतिशत ऊपर था। दो दिनों में इंडेक्स 2 फीसदी चढ़ा है।
यह भी पढ़ें- IPO ने किया कमाल: 10 महीने में ही पैसे लगाने वाले हुए मालामाल, 585 रुपये से बढ़कर ₹1400 पर पहुंचा भाव
कंपनी के तिमाही नतीजें
Q2FY23 के लिए Tata Elxsi ने परिचालन से 763 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जेनरेट किया है। यह तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) 5.1 प्रतिशत कम है। वहीं, साल-दर-साल (YoY) 28.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की। EBITDA मार्जिन 312 आधार अंक QoQ घटकर 29.7 प्रतिशत हो गया, जबकि शुद्ध लाभ 174.3 करोड़ रुपये रहा। यह QoQ में 5.7 प्रतिशत नीचे लेकिन YoY में 39.1 प्रतिशत ज्यादा है।