ऐप पर पढ़ें
सरकारी रेल कंपनी, रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों में पिछले एक साल में ताबड़तोड़ तेजी आई है। रेल विकास निगम के शेयर पिछले एक साल में 400 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। कंपनी को अब एक बड़ा काम मिला है। रेल विकास निगम लिमिटेड (Rail Vikas Nigam Limited) ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि वह वेस्टर्न रेलवे के एक ऑर्डर के लिए लोएस्ट बिडर (सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी) के रूप में उभरी है।
245.7 करोड़ रुपये का है ऑर्डर, दो साल में पूरा करना है काम
इस ऑर्डर के तहत वडोदरा डिवीजन के नडियाड और पेटलाड के बीच सिविल इंजीनियरिंग से जुड़ा काम और ट्रैक वर्क पूरा किया जाना है। इसके अलावा, रेल विकास निगम लिमिटेड अर्थवर्क, ब्लैंकेटिंग, रिटेनिंग वॉल, स्टेशन बिल्डिंग का कंस्ट्रक्शन, प्लेटफॉर्म, स्टाफ क्वॉर्टर्स तैयार करने का भी काम करेगी। यह ऑर्डर 245.7 करोड़ रुपये का है और इसे अगले 2 साल में पूरा किया जाना है। रेल विकास निगम लिमिटेड और एमपीसीसी के ज्वाइंट वेंचर को यह ऑर्डर दिया गया है। ज्वाइंट वेंचर (JV) में रेल विकास निगम की 74 पर्सेंट और एमपीसीसी की 26 पर्सेंट हिस्सेदारी है।
यह भी पढ़ें- 99% टूटकर ₹3 पर आया यह शेयर, अब अचानक खरीदने की लूट, 15 सितंबर तक होगी कंपनी की किस्मत का फैसला
एक साल में 400 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए शेयर
रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर पिछले एक साल में करीब 407 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 29 सितंबर 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 32.95 रुपये पर थे। रेल विकास निगम के शेयर 13 सितंबर 2023 को 166.65 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 6 महीने में रेल विकास निगम के शेयरों में करीब 164 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 199.35 रुपये है। वहीं, रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 32.80 रुपये है।
यह भी पढ़ें- IPO की बंपर लिस्टिंग, अब ISRO से चल रही बात, ₹158 का शेयर बना रॉकेट
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।