ऐप पर पढ़ें
RVNL Share: रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL share) के शेयर लगातार तेजी से चढ़ रहे हैं। आज बुधवार के कारोबार में RVNL का शेयर 52-वीक के हाई ₹130 पर पहुंच गया। स्टॉक मंगलवार को बीएसई पर बंद भाव ₹118.40 से 3.8% बढ़कर ₹123 प्रति शेयर पर खुला था। दिनभर के कारोबार में स्टॉक लगभग 10% बढ़ गया था। RVNL के शेयरों में तीन कारोबारी सत्रों में 26% का उछाल आया है। वहीं, पिछले एक महीने में यह शेयर 72.66% चढ़ गया है। इस साल YTD में 89.79% चढ़ा है। सालभर में आरवीएनएल के शेयर 294.24% चढ़ गए हैं।
शेयरों में तेजी की वजह
RVNL के शेयरों में तेजी के कई कारण हैं। बता दें कि रेलवे फर्म को कई ऑर्डर मिलने और ‘नवरत्न’ का दर्जा मिलने के बाद शेयरों में उछाल आया है। कंपनी को एक के बाद एक कई बड़े ऑर्डर मिले हैं। आरवीएनएल ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, बजाज सागर परियोजना, बांसवाड़ा (राजस्थान) ऑन इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन (ईपीसी) सिंगल रिस्पांसिबिलिटी टर्नकी आधार, जिसमें 10 साल का ओ एंड एम शामिल है। परियोजना की लागत 2,249 करोड़ रुपये है (आरवीएनएल का हिस्सा 51% है और एससीसी का हिस्सा 49% है)। कंपनी ने चेन्नई मेट्रो रेल (सीएमआरएल) चरण-द्वितीय परियोजना के तीन भूमिगत पैकेजों के लिए कुल 3,146 करोड़ रुपये का अनुबंध भी जीता। इसके अलावा, बीएसई के साथ हाल ही में कॉर्पोरेट फाइलिंग में, सार्वजनिक उद्यम विभाग ने आरवीएनएल को ‘नवरत्न’ का दर्जा दिया।
इस कंपनी पर पड़ा ईडी का छापा, निवेशक फटाफट बेचने लग गए शेयर, 14% टूट गया भाव
क्या है टारगेट प्राइस
ट्रेंडलाइन के आंकड़ों के अनुसार, स्टॉक का औसत टारगेट प्राइस 86 रुपये है। रेल विकास निगम के लिए दो एनालिस्ट की आम सहमति की सिफारिश एक मजबूत ‘बाय’ की है। तकनीकी रूप से आरवीएनएल 8 में से 8 एसएमए से ऊपर कारोबार कर रहा है।