ऐप पर पढ़ें
Reliance capital share price: कर्ज में डूबी अनिल अंबानी (Anil Ambani) की कंपनी रिलायंस कैपिटल लिमिटेड (Reliance capital) के शेयरों में जबरदस्त तेजी है। कंपनी के शेयर आज सोमवार को भी 5% के अपर सर्किट पर हैं। इंट्रा डे ट्रेड में यह शेयर 10.02 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। बता दें कि पिछले चार कारोबारी दिन से यह शेयर लगातार अपर सर्किट को हिट कर रहा है। बता दें कि कंपनी दिवालिया प्रोसेस से गुजर रही है। कंपनी पर करीब 40 हजार करोड़ रुपये का कर्ज है। इस वजह से रिलायंस कैपिटल के शेयरों की ट्रेडिंग पिछले कई दिनों से बंद थी।
शेयरों में तेजी की वजह क्या है?
आपको बता दें कि पिछले सप्ताह नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) ने इस बैंकरप्ट कंपनी रिलायंस कैपिटल के लिए एक और बोली की अनुमति दे दी है। दरअसल, NCLAT ने कहा कि लेंडर्स की समिति (सीओसी) के पास ऊंची बोली के प्रयास करने का अधिकार है। अपीलीय न्यायाधिकरण ने सीओसी को चुनौती तंत्र को जारी रखने और दो सप्ताह बाद बोलियां आमंत्रित करने की अनुमति दी है। एनसीएलएटी ने यह आदेश विस्ट्रा आईटीसीएल (इंडिया) लि. की याचिका पर दिया है। विस्ट्रा अनिल अंबानी प्रवर्तित कंपनी के ऋणदाताओं में से है। याचिका में एनसीएलटी के उस आदेश को चुनौती दी गई थी जिसमें दिवालिया कंपनी के लिए और नीलामी पर रोक लगाई गई थी।
1 शेयर का होगा 2 हिस्सों में बंटवारा, रिकॉर्ड डेट होली के बाद
पिछले साल हुआ था जबरदस्त नुकसान
आपको बता दें कि रिलायंस कैपिटल के शेयर पिछले 5 सालों में 97% तक गिर चुका है। इस दौरान इसका भाव 600 रुपये से गिरकर वर्तमान रुपये पर आ गया। वहीं, पिछले तीन साल में यह शेयर 216 रुपये से टूटकर वर्तमान प्राइस तक आ गया। यानी इस दौरान इसने लगभग 95% की गिरावट आई है। हालांकि, इस साल YTD में यह शेयर 13% तक चढ़ गया है। पिछले पांच कारोबारी सेशंस के दौरान यह शेयर लगभग 20 पर्सेंट तक चढ़ गया है।