ऐप पर पढ़ें
Adani Group Stocks: अडानी समूह की सभी 10 लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में आज बुधवार को भी जबरदस्त तेजी है। इससे पहले मंगलवार को भी कंपनी के शेयरों में तेजी देखी गई थी। अडानी समूह का संयुक्त मार्केट कैप आज के कारोबार में ₹39,000 करोड़ बढ़कर ₹7.50 लाख करोड़ से अधिक हो गया है। इंट्रा डे ट्रेड में अडानी समूह के प्रमुख अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर एनएसई पर लगभग 15 प्रतिशत उछलकर ₹1563 पर कारोबार कर रहे थे। अडानी एंटरप्राइजेज निफ्टी 50 के टॉप गेनर्स में शामिल हैं।
कंपनी के अन्य शेयरों में भी तेजी
पिछले दो दिनों में अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर करीब 30 फीसदी चढ़ा है। मंगलवार के सेशंस में 14 प्रतिशत की तेजी के बाद आज यह 15 प्रतिशत बढ़कर दिन के हाई ₹1563.00 पर पहुंच गई। इधर, अडानी पोर्ट्स के शेयर 2.64 प्रतिशत चढ़कर 608.25 रुपये, अंबुजा सीमेंट्स 2.27 प्रतिशत बढ़कर 349.80 रुपये, जबकि एसीसी 1.33 प्रतिशत बढ़कर 1,755.25 रुपये हो गया। इस बीच, समूह के छह शेयर -अडानी ट्रांसमिशन, अडानी टोटल गैस, अडानी विल्मर, अडानी ग्रीन एनर्जी, एनडीटीवी और अडानी पावर 5 प्रतिशत अपर सर्किट में हैं।
अडानी के पास पैसे की कमी नहीं, कर्ज चुकाने के लिए भी प्लान, भरोसे के बाद ग्रुप के शेयरों में तूफानी तेजी
इस वजह से आ रही शेयरों में तेजी
आपको बता दें कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद मुश्किलों का सामना कर रहे गौतम अडानी समूह की ओर से वो हर कोशिशें की जा रही हैं, जिससे निवेशकों का भरोसा जीता जा सके। इसी कड़ी में अडानी समूह ने हांगकांग और सिंगापुर में रोड शो आयोजित किया है। रोड शो में शामिल अधिकारियों के मुताबिक अडानी समूह के पास 800 मिलियन डॉलर की क्रेडिट सुविधा के अलावा अगले तीन वर्षों में कर्ज चुकाने के लिए पर्याप्त पैसा है। सूत्रों ने बताया कि 800 मिलियन डॉलर के क्रेडिट सुविधा का इस्तेमाल सितंबर 2024 में अडानी ग्रीन एनर्जी के 750 मिलियन डॉलर के 4.375% यील्ड बॉन्ड को रि-फाइनेंस करने के लिए किया जाएगा।