HomeShare Marketरॉकेट बने कैपिटल गुड्स शेयर, 3 महीने में ही लोगों को दिया...

रॉकेट बने कैपिटल गुड्स शेयर, 3 महीने में ही लोगों को दिया छप्परफाड़ रिटर्न

कैपिटल गुड्स इंडस्ट्री की कंपनियों ने पिछले 3 महीने में जबरदस्त रिटर्न दिया है। 3 महीने में ही एल्कॉन इंजीनियरिंग के शेयर करीब 190 रुपये से बढ़कर 344 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में 60 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न लोगों को दिया है। वहीं, वोल्टाम्प ट्रांसफॉर्मर्स के शेयर 1850 रुपये से बढ़कर 3235 रुपये पर पहुंच गए हैं। जबकि रोलेक्स रिंग्स के शेयर 1265 रुपये से चढ़कर 1745 रुपये पर पहुंच गए हैं।  

इस वजह से कैपिटल गुड्स शेयरों में आई तेजी
प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज में रिसर्च हेड अविनाश गोरक्षकर का कहना है कि कैपिटल गुड्स शेयर डिस्काउंटेड प्राइस पर थे, क्योंकि पिछले 2 साल में इस सेक्टर के शेयरों की तगड़ी पिटाई हुई है। लेकिन, अब उनके रॉ मैटीरियल्स में गिरावट आने और मॉनसून बेहतर रहने की उम्मीद के कारण पिछले 2-3 महीने में इन स्टॉक्स में काफी हलचल है। हालांकि, ऐसे स्टॉक्स में रैली एक से दो क्वॉर्टर से ज्यादा नहीं चलेगी। इसलिए शेयरहोल्डर्स को शॉर्ट टर्म में प्रॉफिट बुक कर लेना चाहिए। 

यह भी पढ़ें- 28 रुपये से 500 के पार पहुंचा यह शेयर, राकेश झुनझुनवाला और दमानी ने लगाया है बड़ा दांव

एक महीने में BSE कैपिटल गुड्स इंडेक्स ने दिया 14.6% रिटर्न
राइट रिसर्च की फाउंडर सोनम श्रीवास्तव का कहना है कि पिछले एक महीने में BSE कैपिटल गुड्स इंडेक्स ने 14.6 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। वहीं, निफ्टी इंडेक्स ने इस पीरियड में केवल 6.43 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। कैपिटल गुड्स सेक्टर में तेजी का रुझान बना हुआ है, क्योंकि मार्केट ने बॉटम लेवल से रिकवरी की है और कैपेक्स साइकल भी रिवाइव हुआ है। उन्होंने बताया कि कमोडिटी प्राइसेज में गिरावट आने के साथ ही कमोडिटी कंज्यूमर्स, सीमेंट, ऑटो और कैपिटल गुड्स सेक्टर्स मजबूत हो रहे हैं और इनमें अच्छी संभावनाएं हैं। 

यह भी पढ़ें- 3000 रुपये के पार जा सकते हैं HUL के शेयर, ब्रोकरेज हाउस ने रिजल्ट के बाद बढ़ाया टारगेट प्राइस

इन कंपनियों पर दांव लगा सकते हैं इनवेस्टर्स
आशिका ग्रुप के सीनियर एनालिस्ट जैसन एस का कहना है कि कैपिटल गुड्स स्पेस में पोजिशनल इनवेस्टर्स ABB, सीमेंस, कमिंस, कार्बोरंडम यूनिवर्सल, ग्रिंडवेल नॉर्टन जैसी कंपनियों पर दांव लग सकते हैं। वहीं, सोनम श्रीवास्तव का कहना है कि कैपिटल गुड्स सेक्टर में हमें भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड, एलएंडटी और भारत फोर्ज जैसे स्टॉक्स पसंद हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular