HomeShare Marketरॉकेट बना बजाज का यह शेयर, बिजनेस को लेकर आया बड़ा अपडेट,...

रॉकेट बना बजाज का यह शेयर, बिजनेस को लेकर आया बड़ा अपडेट, शेयर खरीदने की मची होड़

ऐप पर पढ़ें

बजाज फाइनेंस के शेयरों ने नया रिकॉर्ड बनाया है। बजाज ग्रुप की इस कंपनी के शेयर मंगलवार को करीब 8 पर्सेंट चढ़कर 7916.70 रुपये पर पहुंच गए हैं। बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयरों का यह 52 हफ्ते का नया हाई है। कंपनी की तरफ से बिजनेस अपडेट आने के बाद बजाज फाइनेंस के शेयर रॉकेट बन गए हैं और शेयरों की खरीदने की होड़ लग गई है। बजाज फाइनेंस के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 5487.25 रुपये है। 

34% रही बजाज फाइनेंस की लोन बुक ग्रोथ
बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) ने जून 2023 को खत्म हुई तिमाही में मजबूत बिजनेस अपडेट दिया है।  
अच्छे वॉल्यूम, मजबूत लोन ग्रोथ और हेल्दी न्यू कस्टमर एक्विजिशन की वजह से कंपनी के लिए जून तिमाही शानदार रही है। चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में बजाज फाइनेंस की लोन बुक ग्रोथ 34 पर्सेंट बढ़कर 9.94 मिलियन रही है, जो कि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 7.42 मिलियन थी। 

यह भी पढ़ें- इस पेनी स्टॉक को खरीदने की लूट, लगातार तेजी के बाद ₹18 पर पहुंचा भाव, 7 सप्ताह में 120% रिटर्न

एसेट अंडर मैनेजमेंट में सबसे ज्यादा तिमाही बढ़ोतरी
तिमाही अपडेट में नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) बजाज फाइनेंस ने कहा है कि जून 2023 तिमाही के आखिर में उसके एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) 32 पर्सेंट बढ़कर अधिकतम 2.7 ट्रिलियन रुपये पहुंच गए हैं। वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में कंपनी ने अपने एसेट अंडर मैनेजमेंट में अब तक की सबसे ज्यादा तिमाही बढ़ोतरी हासिल की है। वहीं, 30 जून 2023 को खत्म हुई तिमाही में कस्टमर फ्रेंचाइची 72.98 मिलियन रही है, जो कि 30 जून 2022 को 60.30 मिलियन थी। कंपनी ने जून 2023 तिमाही में अपने कस्टमर फ्रेंचाइची में सबसे ज्यादा तिमाही बढ़ोतरी हासिल की है।

यह भी पढ़ें- ₹2207 करोड़ के बिजली मीटर लगाने का मिला ऑर्डर, 15% चढ़ गया शेयर, ₹149 पर आया भाव

बजाज फाइनेंस के शेयरों को 9000 रुपये का टारगेट
विदेशी ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए (CLSA) ने बजाज फाइनेंस की रेटिंग अपग्रेड की है। सीएलएसए ने बजाज फाइनेंस की रेटिंग को बाय से अपग्रेड करके आउटपरफॉर्म कर दिया है और कंपनी के शेयरों के लिए 9000 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज हाउस ने पहले कंपनी के शेयरों के लिए 6000 रुपये का टारगेट दिया था। इस बीच, बजाज फाइनेंस के साथ बजाज फिनसर्व के शेयरों में भी मंगलवार को अच्छी तेजी देखने को मिली है। बजाज फिनसर्व के शेयर मंगलवार को करीब 6 पर्सेंट की तेजी के साथ 1626.50 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। 

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।  

RELATED ARTICLES

Most Popular