HomeShare Marketरॉकेट बनने के बाद अब कंगाल करने लगा ₹17 का यह शेयर,...

रॉकेट बनने के बाद अब कंगाल करने लगा ₹17 का यह शेयर, लगातार लग रहा लोअर सर्किट

ऐप पर पढ़ें

सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयरों (Suzlon Energy) में गुरुवार के कारोबार में लगभग 5 फीसदी की गिरावट आई। इससे पहले बुधवार के सत्र में भी कंपनी के शेयरों में 5% तक की गिरावट थी। बता दें कि फंड जुटाने के लिए कंपनी की  बोर्ड बैठक शुक्रवार को होने  वाली  है। इससे पहले ही दो दिन में यह शेयर करीबन 10% टूट चुका है। कंपनी के शेयर इंट्रा डे ट्रेड में आज 17.15 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। 

कंपनी के शेयर प्राइस
आज शुरुआती कारोबार में बीएसई पर स्टॉक 4.81 फीसदी गिरकर 16.62 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया। कारोबार के पहले 30 मिनट के भीतर स्टॉक ने एनएसई पर 200 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया। सुजलॉन एनर्जी ने मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद कहा था कि उसके निदेशक मंडल की शुक्रवार को बैठक होगी जिसमें एक या अधिक या अनुमेय तरीकों के संयोजन के माध्यम से पूंजी जुटाने पर विचार किया जाएगा और अप्रूवल दिया जाएगा। जरूरत पड़ने पर कंपनी बोर्ड शेयरधारकों की मंजूरी भी मांगेगा।

40% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ यह IPO, पहले ही दिन निवेशकों को मुनाफा, ₹65 पर आया था आईपीओ

कंपनी के बारे में
सुजलॉन ग्रुप दुनिया के प्रमुख रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर्स में से एक है। इसकी 17 देशों में 20 गीगावॉट विंड एनर्जी इंस्टॉल कैपासिटी है। 13.9 गीगावॉट विंड एनर्जी एसेट्स के सबसे बड़े सर्विस पोर्टफोलियो के साथ सुजलॉन भारत की नंबर वन विंड सर्विस कंपनी है। समूह की भारत के बाहर 5.9 गीगावॉट इंस्टॉल कैपासिटी है। पिछले महीने, सुजलॉन ने घोषणा की थी कि उसने छह महाद्वीपों तक फैले 17 देशों में स्थापित 12,467 पवन टर्बाइनों के माध्यम से 20 गीगावॉट पवन ऊर्जा स्थापना के मील के पत्थर को पार कर लिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular