ऐप पर पढ़ें
शेयर बाजार में बड़ी गिरावट के बीच शुक्रवार को सूर्या रोशनी (Surya Roshni) के शेयर में तूफानी तेजी आई। कारोबार के अंत में बीएसई इंडेक्स पर यह शेयर 7.08% तक बढ़कर 694.75 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान शेयरों ने 14 महीने के उच्च स्तर 711.35 रुपये को टच किया।
तेजी से बढ़ेगा भाव
ब्रोकरेज आईडीबीआई कैपिटल के विश्लेषकों ने 760 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। इसके साथ ही बाय रेटिंग दी गई है। ब्रोकरेज को अनुमान है कि शेयर तेजी से आगे बढ़ेगा। इस शेयर ने 4 अक्टूबर, 2021 को 868 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ था।
₹395 पर आया था IPO, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो ₹45,938 पर जाने वाला है भाव, आज डिविडेंड का डेट
6 महीने में 101 फीसदी उछला
फाइनेंशियल परफॉर्मेंस में सुधार के कारण पिछले छह महीनों में शेयर दोगुने से ज्यादा या 101 फीसदी उछला है। इसकी तुलना में, एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स इसी अवधि के दौरान 1.5 प्रतिशत बढ़ा है। आपको बता दें कि कंपनी ERW पाइप की सबसे बड़ी निर्यातक है। यह सबसे बड़ी लाइटिंग कंपनियों में से एक है।
लगातार अपर सर्किट में यह स्टॉक, झुनझुनवाला फैमिली का है बड़ा दांव, ₹72 पर पहुंचा भाव
शानदार तिमाही नतीजे
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान सूर्या रोशनी का नेट प्रॉफिट दोगुना से अधिक बढ़कर 90 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, राजस्व पिछले वर्ष की तिमाही में 2,030 करोड़ रुपये के मुकाबले 2,021 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा। एबिटा की बात करें तो सालाना आधार पर 65 प्रतिशत बढ़कर 164 करोड़ रुपये हो गया। बता दें कि नौ महीनों (अप्रैल से दिसंबर) में कंपनी का नेट प्रॉफिट 47 प्रतिशत बढ़कर 180 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, राजस्व 8 फीसदी बढ़कर 5,845 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस अवधि में कंपनी के कर्ज में 71 करोड़ रुपये की कमी आई है। गवित्त वर्ष 2024 तक कंपनी ऋण मुक्त इकाई बनने का लक्ष्य बना रही है।