HomeShare Marketरॉकेट की स्पीड से चढ़ रहा यह शेयर, 217% चढ़ चुका भाव,...

रॉकेट की स्पीड से चढ़ रहा यह शेयर, 217% चढ़ चुका भाव, एक्सपर्ट बोले- ₹350 तक जाएगा भाव, खरीदो

ऐप पर पढ़ें

Stock To Buy: पिछले कुछ दिनों में जिंदल स्टेनलेस (Jindal Stainless) के शेयर ने शानदार रिटर्न दिया है। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को जिंदल ग्रुप (Jindal Group) की इस कंपनी के  शेयर में 5% से ज्यादा की तेजी आई। ट्रेडिंग के दौरान इस शेयर का भाव 285.65 रुपये के अपने पिछले बंद के मुकाबले 5.51 प्रतिशत बढ़कर 301.4 रुपये हो गया। 

शेयर ने 8 मार्च 2023 को 329 रुपये के 52 सप्ताह के उच्च स्तर को छुआ। वहीं, 20 जून 2022 को शेयर की कीमत 95.05 रुपये तक लुढ़क गई थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का निचला स्तर है। शेयर अपने निचले स्तर से 217% या 206 रुपये चढ़ गया है। स्टेनलेस स्टील निर्माता का शेयर इस साल 25.44% बढ़ा है और पिछले एक साल के दौरान 139% का पॉजिटिव रिटर्न दे चुका है। 

मार्च तिमाही के नतीजे
सालाना आधार पर मार्च 2023 तिमाही में जिंदल स्टेनलेस ने नेट प्रॉफिट में 20 प्रतिशत की कमी के साथ 716.29 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की। हालांकि, तिमाही आधार पर फर्म ने दिसंबर तिमाही में 512 करोड़ रुपये के मुनाफे के साथ 40% की वृद्धि दर्ज की। कंपनी का संचालन से राजस्व एक साल पहले के 9,725.91 करोड़ रुपये से बढ़कर 9,765.08 करोड़ रुपये हो गया। 

अडानी के लिए फिर संकटमोचक बना यह शख्स, समूह में किया जबरदस्त निवेश, 5 साल के लिए बड़ा प्लान

डिविडेंड और फंड जुटाने की योजना
कंपनी के निदेशक मंडल ने बेहतर वित्तीय प्रदर्शन के कारण शेयरधारकों को FY23 के लिए 1.50 रुपये के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। इससे कुल डिविडेंड भुगतान 2.50 रुपये हो गया। वहीं, डेब्ट सिक्योरिटीज जारी करके 5,000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी भी दी गई है। 

टारगेट प्राइस क्या है
Tips2trade के अभिजीत ने कहा-वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही के नतीजे सुस्त रहे हैं। शॉर्ट टर्म में यह शेयर 321-330 रुपये तक जा सकता है। वहीं, आईसीआईसीआई डायरेक्ट को उम्मीद है कि यह शेयर साल के अंत तक 350 रुपये पर पहुंच जाएगा।

(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

RELATED ARTICLES

Most Popular