ऐप पर पढ़ें
Suzlon Energy Share: पिछले छह महीनों में सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में लगभग 200 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान इसकी कीमत 8 रुपये से बढ़कर 22.80 रुपये तक आ गई है। हालांकि, आज मंगलवार को इस शेयर में 5% की गिरावट आई है। पिछले पांच दिन में यह शेयर करीबन 6% तक टूट चुका है।
कंपनी के शेयरों का हाल
सुजलॉन एनर्जी के शेयर आज मंगलचर को 5% गिरकर 22.80 रुपये पर बंद हुए हैं। इस साल YTD में यह शेयर 113.08% और पिछले एक महीने में 13.72% चढ़ चुका है। वहीं, पिछले पांच साल में इस शेयर का रिटर्न 254.59% का है। इस दौरान इसकी कीमत 6 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक आ गई है। हालांकि, 2008 में इस शेयर की कीमत 337 रुपये थी। यानी वर्तमान में यह शेयर 2008 के मुकाबले 94% तक टूट चुका है।
मशहूर निवेशक ने खरीदे इस कंपनी के 55 लाख शेयर, 2500% चढ़ चुका है शेयर, निवेशक गदगद
क्या है एक्सपर्ट की राय
Kotak Institutional Equities ने अपने नोट में लिखा है, “ध्यान दें कि सरकार ने अपने रिन्यूएबल टारगेट को पूरा करने के लिए वित्त वर्ष 2030 तक सालाना 8 गीगावॉट विंड कैपासिटी जोड़ने का लक्ष्य रखा है। ऐसे में मौजूदा बाजार अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए सुजलॉन को विंड प्रोडक्शन सेक्टर में महत्वपूर्ण बाजार हिस्सेदारी हासिल करने की आवश्यकता होगी।”