ऐप पर पढ़ें
पिछले 5 महीनों में सरकारी बैंकों (PSU Bank) के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। इस तेजी की वजह रिजर्व बैंक के द्वारा रेपो रेट में लगाता किया जा रहा इजाफा के साथ-साथ बैंकों का बेहतर प्रदर्शन है। इन्हीं में से एक बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) है। बुधवार को बैंक के शेयर अपने 52 वीक के हाई पर पहुंच गए थे। बता दें, महज 4 कारोबारी सत्रों में इस सरकारी बैंक के शेयरों में 26 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखने को मिली है। इस दौरान बैंक के शेयर का भाव 28.50 रुपये से बढ़कर 34.90 रुपये प्रति शेयर हो गया है।
रॉकेट की तरह भाग रहा है स्टॉक
बुधवार दोपहर बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शेयर 6.89 प्रतिशत की तेजी के साथ 34.90 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। इससे पहले बैंक बीएसई में 33.15 रुपये पर खुलने के बाद 36.20 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। यह बैंक 52 वीक हाई है। पिछले एक महीने के बात की करें तो इस सरकारी बैंक के शेयरों में 52 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है।
10 टुकड़ों में बंटेगा स्टॉक, फिर हर शेयर पर मिलेंगे एक बोनस शेयर, एक्स-डेट आज
6 महीने पहले जिस किसी निवेशक ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शेयरों पर दांव लगाया होगा उसका रिटर्न 117.23 प्रतिशत बढ़ गया होगा। बीते एक साल में इस बैंक के शेयरों में 73 प्रतिशत से अधिक की उछाल आई है। बता दें, मार्च 2022 की तिमाही तक जहां म्युचुअल फंड्स की होल्डिंग 0.8 प्रतिशत थी। वहीं, सितंबर 2022 तक यह बढ़कर 0.19 प्रतिशत हो गई। इससे साफ स्पष्ट है कि बैंक पर म्युचुअल फंड्स दांव लगा रहे हैं। इसके अलावा जुलाई तिमाही के अपेक्षा सितंबर तिमाही में विदेशी निवेशकों ने भी हिस्सेदारी बढ़ाई है।