HomeShare Marketरेल कंपनी को मिला 111 करोड़ रुपये का ठेका, लगाई सबसे कम...

रेल कंपनी को मिला 111 करोड़ रुपये का ठेका, लगाई सबसे कम बोली, ₹65 से कम भाव 

ऐप पर पढ़ें

Stock Market: शेयर बाजार में किसी कंपनी को जब कोई बड़ा ऑर्डर मिलता है तो निवेशक स्टॉक को लेकर ज्यादा सजग हो जाते हैं। सरकारी कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (Rail Vikas Limited) को बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी को 111.85 करोड़ रुपये का ठेका सबसे कम बोली लगाने पर मिला है। बता दें, रेल विकास निगम के एक शेयर का भाव 65 रुपये से भी कम है। 

यह भी पढ़ेंः 1 शेयर पर 84 रुपये का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते 

16 मार्च 2023 को रेल विकास निगम लिमिटेड ने स्टॉक मार्केट को दी जानकारी में बताया है कंपनी ने 11 किलोवाट की एल-1 बिडर सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशन के लिए कंपनी ने सबसे कम बोली लगाई थी। जिसमें उसे सफलता मिला है। इस प्रोजेक्ट की कीमत 111.85 करोड़ रुपये की है। 

2 शेयर पर 1 बोनस स्टॉक देगी कंपपनी, अपर सर्किट पर स्टॉक

शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का भाव 1.58 प्रतिशत की तेजी के साथ 62.91 रुपये के लेवल पर पहुंच कर बंद हुआ था। 6 महीने पहले जिस किसी ने रेल विकास निगम लिमिटेड पर दांव लगाकार होल्ड किया होगा उन्हें अबतक 83 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न मिल गया होगा। हालांकि, बीते 1 महीने के दौरान यह पीएसयू स्टॉक मुनाफा वसूली का शिकार हुआ। कंपनी के शेयरों में इस दौरान 5.28 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। बता दें, रेल विकास निगम का 52 वीक हाई 84.10 रुपये प्रति शेयर और 52 वीक लो 29.05 रुपये प्रति शेयर है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular