HomeShare Marketरेलवे के इस शेयर की स्पीड पर ब्रेक, लगातार 2 दिन से...

रेलवे के इस शेयर की स्पीड पर ब्रेक, लगातार 2 दिन से लग रहा लोअर सर्किट

ऐप पर पढ़ें

भारतीय रेलवे से जुड़ी कंपनी रेल विकास निगम (RVNL shares) के शेयरों की तेजी पर अब ब्रेक लग गया है। बीते तीन कारोबारी दिन में यह शेयर 15 प्रतिशत से ज्यादा गिर चुका है। भारी गिरावट की वजह से मंगलवार और बुधवार को इस शेयर में लोअर सर्किट लग गया। आपको बता दें कि RVNL के शेयर ने महज 18 कारोबारी दिन में करीब 100 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस दौरान शेयर का भाव 68 रुपये से 144.50 रुपये पर पहुंच गया। 

क्या है शेयर की कीमत: RVNL के शेयर बुधवार को 5 फीसदी गिरकर 121.90 रुपये पर आ गए। इसी तरह, मंगलवार को शेयर 5 फीसदी की गिरावट के साथ 128.30 रुपये पर ठहरा। बुधवार को कंपनी का कुल मार्केट कैप 25,500 करोड़ रुपये से कम रहा।

52 वीक लो क्या है: RVNL के शेयर ने जून 2022 में अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 29 रुपये को टच किया। इसके 11 महीने से भी कम समय में लगभग 400 प्रतिशत बढ़कर 8 मई को अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर 144.50 रुपये पर पहुंच गया। वर्ष 2023 में शेयर में लगभग 80 प्रतिशत की तेजी आई है। वहीं, पिछले एक महीने में शेयर करीब 65 फीसदी चढ़ा है।

तेजी की क्या थी वजह: हाल ही में भारत सरकार ने RVNL की स्थिति को ‘मिनीरत्न’ श्रेणी से ‘नवरत्न’ सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज (CPSE) में अपग्रेड किया था। इससे RVNL भारत में CPSEs के बीच 13वीं नवरत्न कंपनी बन गई। RVNL रेल मंत्रालय की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। बीते कुछ महीनों में RVNL को ताबड़तोड़ कई ऑर्डर मिले हैं। 

RELATED ARTICLES

Most Popular