ऐप पर पढ़ें
Titagarh Rail Systems Ltd share: रेलवे से जुड़ी टीटागढ़ रेल सिस्टम्स (पूर्व में टीटागढ़ वैगन्स) के शेयरों की तेज शुरुआत हुई है। इस शेयर में शुक्रवार की सुबह 4% से अधिक की बढ़ोतरी देखी गई। ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत 785 रुपये तक पहुंच गई। बीते 4 सितंबर को शेयर की कीमत 866.70 रुपये तक पहुंच गई थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। इस बीच, एक्सपर्ट का कहना है कि शेयर में अभी और तेजी आने वाली है।
क्या कहा ब्रोकरेज ने
ब्रोकरेज HSBC ने टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयरों पर खरीद की रेटिंग दी है। मतलब ये हुआ कि शेयर को खरीदने की सलाह दी गई है। ब्रोकरेज ने इस शेयर का टारगेट प्राइस ₹900 दिया है। यह अभी की कीमत से 15% से ज्यादा की तेजी को दिखाता है।
क्या कहना है कंपनी का
टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड के एमडी उमेश चौधरी ने बीक्यू प्राइम को बताया कि हमें स्टेबल कैश फ्लो हासिल करने का भरोसा है। प्रबंधन के अनुसार बिजनेस-टू-गवर्नमेंट स्पेस में शामिल होने के बावजूद पिछले 25-26 वर्षों में भुगतान में कोई देरी नहीं देखी गई है। बता दें कि कंपनी माल ढुलाई क्षेत्र में देश की सबसे बड़ी निर्माता है, जिसकी मौजूदा ऑर्डर बुक 28,000 करोड़ रुपये है। टीटागढ़ रेल सिस्टम्स ने अपनी परिचालन क्षमता वर्तमान में 600-700 वैगन प्रति माह से बढ़ाकर 1,000 वैगन प्रति माह करने की योजना बनाई है। उमेश चौधरी के मुताबिक टीटागढ़ रेल सिस्टम की मजबूत मांग रहेगी और इसे अभी लंबा रास्ता तय करना है।