HomeShare Marketरेलवे की इस कंपनी को लगा झटका, प्रॉफिट हुआ कम, सुस्त पड़ा...

रेलवे की इस कंपनी को लगा झटका, प्रॉफिट हुआ कम, सुस्त पड़ा शेयर

ऐप पर पढ़ें

इंडियन रेलवे की टूरिज्म और कैटरिंग आर्म IRCTC के तिमाही नतीजों का ऐलान हो गया है। कंपनी के लिए जून तिमाही बहुत अच्छा नहीं रहा है। कंपनी के नेट प्रॉफिट में गिरावट देखने को मिली है। बता दें, पिछले एक साल के दौरान IRCTC के शेयर बाजार में स्थिति भी बहुत शानदार नहीं रही है। पोजीशनल निवेशकों को बीते एक साल में 3 प्रतिशत से अधिक का नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ेंः 52 वीक हाई पर पहुंचा यह टाटा का स्टॉक, आज भी डिमांड में शेयर, जानें तेजी की वजह 

आईआरसीटीसी के तिमाही नतीजे? (IRCTC Q1 Results 2023)

IRCTC की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार अप्रैल से जून 2023 के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 232 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट 245 करोड़ रुपये था। सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 5 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान कंपनी का रेवन्यू (ऑपरेशनल) 17 प्रतिशत (साल-दर-साल) बढ़कर 1002 करोड़ रुपये रहा है। बता दें, इसी तिमाही में कंपनी रेवन्यू पिछले साल 853 करोड़ रुपये रहा है। 

1 साल में पैसा डबल, Q1 रिजल्ट देख निवेशक गदगद, शेयरों की चमक बढ़ी 

आईआरसीटीसी का प्रॉफिट (टैक्स भुगतान के बाद) 17 प्रतिशत घटकर 279 करोड़ रुपये रहा है। EBITDA में 7 प्रतिशत (सालाना आधार पर) का इजाफा देखने को मिला है। पहली तिमाही में आईआरसीटीसी EBITDA 343 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, मार्जिन 34.2 प्रतिशत रहा है। 

सुस्त पड़ा कंपनी का शेयर (IRCTC Share price) 

बुधवार को आईआरसीटीसी के शेयर 0.86 प्रतिशत की तेजी के साथ 648.80 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 0.64 प्रतिशत की ही तेजी देखने को मिली है। हालांकि, निवेशकों के लिए अच्छी बात यह है कि बीते एक महीने में यह  शेयर 5 प्रतिशत से चढ़ा। 

RELATED ARTICLES

Most Popular