ऐप पर पढ़ें
सिविल कंस्ट्रक्शन बिजनेस से जुड़ी कंपनी कैपेसाइट इंफ्राप्रोजेक्ट्स के शेयर बुधवार को 11 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 155.30 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों के वॉल्यूम में बुधवार को 6 गुना से ज्यादा उछाल आया। पिछले 3 दिन में कैपेसाइट इंफ्राप्रोजेक्ट्स (Capacite Infraprojects) के शेयर 21 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह उछाल एक बड़ा ऑर्डर मिलने की वजह से आया है। कैपेसाइट इंफ्राप्रोजेक्ट्स को रेमंड की रियल्टी डिवीजन से 224 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर थाणे में रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट TenX Era के लिए है।
कंपनी को गोदरेज से भी मिला है 478 करोड़ रुपये का ऑर्डर
कैपेसाइट इंफ्राप्रोजेक्ट्स के मैनेजमेंट का कहना है कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह तय समय में प्रोजेक्ट्स को डिलीवर कर देंगे। कैपेसाइट इंफ्राप्रोजेक्ट्स को पिछले महीने गोदरेज रेजिडेंसी प्राइवेट लिमिटेड (गोदरेज ग्रुप) से 478.08 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला था। यह ऑर्डर मुंबई के महालक्ष्मी में रेजिडेंशियल टावर्स के कंस्ट्रक्शन के लिए है। कंपनी हाउसिंग, हाई राइज, सुपर हाई राइज, स्पेशियलिटी बिल्डिंग्स और अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए इंजीनियरिंग, प्रेक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है।
यह भी पढ़ें- Go First एयरलाइन की नई मुसीबत, NCLT के आदेश को इस कंपनी ने दी चुनौती
एक साल में 37% चढ़ गए कंपनी के शेयर
कैपेसाइट इंफ्राप्रोजेक्ट्स के शेयर पिछले एक साल में 37 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर पिछले साल 11 मई को 108.05 रुपये के स्तर पर थे। कैपेसाइट इंफ्राप्रोजेक्ट्स के शेयर 10 मई 2023 को बीएसई में 147.95 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 192.35 रुपये है। वहीं, कैपेसाइट इंफ्राप्रोजेक्ट्स के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 98.35 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप करीब 1004 करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़ें- टाटा की कंपनी 6 साल बाद देगी डिविडेंड! लगातार चढ़ रहा शेयर, एक्सपर्ट भी बुलिश
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।