HomeShare Marketरेखा झुनझुनवाला के भरोसेमंद टाटा के इन 2 शेयरों ने तोड़े रिकॉर्ड,...

रेखा झुनझुनवाला के भरोसेमंद टाटा के इन 2 शेयरों ने तोड़े रिकॉर्ड, निवेशक हुए मालामाल

ऐप पर पढ़ें

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल टाटा ग्रुप के 2 शेयरों में तेजी आज दर्ज की गई है। टाटा मोटर्स के सोमवार को नए 52 वीक हाई पर पहुंच गए थे। जबकि इंडियन होटल्स ने सारे रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। कंपनी के शेयर अपने लाइफ टाइम हाई 369.80 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। 

यह भी पढ़ेंः तिमाही नतीजों के बाद इस कंपनी के शेयर चढ़े, झुनझुनवाला ने भी लगाया है पैसा 

रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल इन दोनों कंपनियों के शेयरों की कीमतों में इस साल तेजी देखने को मिली है। टाटा मोटर्स के शेयर का भाव 395 रुपये के लेवल से बढ़कर 499.50 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। यानी टाटा मोटर्स के शेयरों की कीमतों में इस साल अबतक 25 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, इंडियन होटल्स के शेयरों का भाव 317 रुपये के लेवल से बढ़कर 369.80 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। साल 2023 में इंडियन होटल्स के शेयरों की कीमतों में 15 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। 

रेखा झुनझुनवाला की शेयर होल्डिंग (Rekha Jhunjhunwala Share Holdings In Tata Group)

जनवरी से मार्च तक की शेयर होल्डिंग के अनुसार रेखा झुनझुनवाला की पास टाटा मोटर्स के 5,22,56,000 शेयर थे। यानी उनकी टाटा मोटर्स में कुल हिस्सेदारी 1.57 प्रतिशत थी। इंडियन होटल्स की बात करें तो रेखा झुनझुनवाला के पास इस कंपनी के 3,00,16,965 शेयर थे। यानी उनकी कंपनी में कुल हिस्सेदारी 2.11 प्रतिशत थी। 

RELATED ARTICLES

Most Popular