ऐप पर पढ़ें
रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल एनसीसी लिमिटेड (NCC Limited) के शेयर गुरुवार को 52 हफ्ते के नए हाई पर पहुंच गए हैं। एनसीसी लिमिटेड के शेयरों ने गुरुवार को दिन के कारोबार के दौरान 97.95 रुपये के हाई लेवल को छुआ है। हालांकि, प्रॉफिट बुकिंग के बाद कंपनी के शेयर 93 रुपये पर बंद हुए हैं। एनसीसी के शेयर 6 महीने से कम में 45 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 6 महीने से कम में 65 रुपये से बढ़कर करीब 98 रुपये पर पहुंच गए हैं। एनसीसी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 51 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 5839 करोड़ रुपये है।
75% चढ़ गए एनसीसी लिमिटेड के शेयर
एनसीसी लिमिटेड (NCC Limited) के शेयर पिछले 7 महीने में 75 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 21 जून 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 51 रुपये के स्तर पर थे। एनसीसी लिमिटेड के शेयर 9 फरवरी 2023 को बीएसई में 93 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। पिछले 6 महीने में एनसीसी के शेयर 40 पर्सेंट से ज्यादा चढ़े हैं। एनसीसी के शेयरों ने पिछले 22 साल में ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 9 फरवरी 2001 को बीएसई में 1.33 रुपये के स्तर पर थे। एनसीसी के शेयर 9 फरवरी 2023 को बीएसई में 93 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में करीब 6900 पर्सेंट का रिटर्न दिया है।
यह भी पढ़ें- हिंडनबर्ग विवाद के बीच अडानी की 6 कंपनियों का होगा मर्जर, NCLT की हरी झंडी
रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी के 8.21 करोड़ शेयर
एनसीसी लिमिटेड, रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो स्टॉक में से एक है। एनसीसी लिमिटेड के दिसंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग डेटा के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला की कंपनी में 13.09 पर्सेंट हिस्सेदारी या 8.21 करोड़ शेयर हैं। जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही में रेखा झुनझुनवाला की कंपनी में 12.64 पर्सेंट हिस्सेदारी या 7.93 करोड़ शेयर थे। इसका मतलब है कि रेखा झुनझुनवाला ने दिसंबर 2022 तिमाही में एनसीसी लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी 0.45 पर्सेंट बढ़ाी है।
यह भी पढ़ें- हर दिन कंगाल कर रहा टाटा का यह शेयर, 73% टूटकर 70 रुपये के नीचे आ गया भाव
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।