HomeShare Marketरेंग रहे हैं अंबानी की कंपनी के शेयर, ब्रोकरेज का भरोसा कायम,...

रेंग रहे हैं अंबानी की कंपनी के शेयर, ब्रोकरेज का भरोसा कायम, बोले – ₹2960 जाएगा भाव 

ऐप पर पढ़ें

रिलायंस (Reliance Industries) के शेयरों में पिछले कुछ समय से काफी नीचे लुढ़क रहे हैं। अमेरिका में सिग्नेचर बैंक और सिलिकॉन वैली बैंक की खराब स्थिति की वजह से दुनिया भर के बाजार में इस समय संशय का माहौल है। रिलायंस भी इस संकट के दौर में अछूता नहीं रहा। अंबानी की कंपनी रिलायंस शेयरों में आज भी भारी गिरावट देखने को मिली है। लेकिन इस गिरावट के बावजूद ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस का जेपी मॉर्गन का भरोसा रिलायंस पर बना हुआ है। ब्रोकरेज हाउस के अनुसार रिलायंस के शेयर 2960 रुपये के लेवल पर जा सकता है। 

यह भी पढ़ेंः बुलेट ट्रेन के लिए स्टेशन बनाएगी कंपनी, 16 रुपये से कम है भाव 

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर आज लुढ़क 2202 रुपये के लेवल आ गए। यह रिलायंस का नया 52 वीक लो है। पिछले 5 दिनों के दौरान कंपनी के शेयरों में 4 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने पहले कंपनी के शेयरों पर दांव लगाने वाले निवेशकों को अबतक करीब 11 प्रतिशत तक लुढ़क गया है। बता दें, कंपनी का मार्केट कैप गुरुवार 15 लाख करोड़ रुपये से नीचे आ गया है। रिलायंस के शेयर आज शाम को 0.48 प्रतिशत की गिरावट के बाद 2226.05 रुपये पर बंद हुए। 

ब्रोकरेज हाउस ने क्या कमेंट किया है? 

जेपी मॉर्गन ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, “जियो के बिजनेस में विस्तार देखने को लगातार मिल रहा है। लेकिन नॉन-टेलीकॉम बिजनेस की रफ्तार धीरे है। कंपनी रिटेल सेक्टर में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हालांकि, कंज्यूमर ग्रोथ डिमांड धीमा होने की वजह आने वाले कुछ समय में रिटेल सेक्टर की ग्रोथ स्लो रहेगी।” 

तबाह हो जाएगा एक और बैंक! गहराया भारी संकट

ब्रोकरेज हाउस लिखते हैं कि आने वाले समय में न्यू एनर्जी सेक्टर में कंपनी के पास बड़ा मौका दिखाई दे रहा है। जेपी मॉर्गन को लगता है कि इस बार रिलायंस एजीएम में जियो फाइनेंशिएल सर्विसेज को लेकर ऐलान हो सकता है। जिस वजह से कंपनी के शेयर मार्च 2024 तक 2960 रुपये के लेवल तक जा सकते हैं। 

RELATED ARTICLES

Most Popular