ऐप पर पढ़ें
Adani Group Stock: हिंडनबर्ग रिपोर्ट के करीब 4 महीने बाद अडानी समूह ने फंड जुटाने की योजना बनाई है। इस योजना को मंजूरी मिलने के बाद भी समूह के शेयरों को लेकर निवेशकों का रिस्पॉन्स सुस्त है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को समूह के सभी शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। अडानी टोटल गैस, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पावर और अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर समूह की उन कंपनियों में शामिल थे, जो सोमवार के कारोबार के दौरान सबसे अधिक टूट गए।
किस शेयर में सबसे अधिक गिरावट
अडानी टोटल गैस के शेयर में लगभग 5 प्रतिशत की गिरावट आई तो अडानी ट्रांसमिशन के शेयर की कीमत लगभग 4.50 प्रतिशत टूट गई। इसी तरह, अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर की कीमत लगभग 3.50 प्रतिशत गिरी। वहीं, अडानी पावर के शेयर में 3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 2 फीसदी से ज्यादा टूट गए। वहीं, अडानी विल्मर और अडानी पोर्ट्स के शेयरों में एक फीसदी की गिरावट आई।
वजह क्या है
शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक अडानी ग्रुप के शेयरों पर फंड जुटाने की योजना से कहीं ज्यादा MSCI इंडेक्स में बदलाव का प्रभाव पड़ा है। प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अविनाश गोरक्षकर ने कहा- MSCI इंडेक्स में बदलाव के कारण अडानी के शेयर दबाव में हैं और यह नुकसान फंड जुटाने की घोषणा के साथ मेल नहीं खा पा रहा है। विदेशी पोर्टफोलियो निवेश (FPI) और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII), दोनों ही MSCI को फॉलो करते हैं। यह दोनों ही अडानी समूह की कंपनियों में निवेश के अहम किरदार हैं। यही वजह है कि MSCI में बदलाव के बाद समूह के शेयरों को लेकर सेंटिमेंट बिगड़ा है।
आपको बता दें कि मॉर्गन स्टेनली कैपिटल इंटरनेशनल (MSCI) ने अडानी समूह की दो कंपनियों अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड और अडानी टोटल गैस लिमिटेड को इंडेक्स से बाहर कर दिया है। यह आदेश 31 मई को ट्रेडिंग के बाद प्रभावी होगा।
₹665 तक जाएगा टाटा का यह शेयर, एक साथ 5 एक्सपर्ट बोले-खरीदो, कर्ज फ्री हो रही कंपनी, Q4 में बंपर मुनाफा
21000 करोड़ जुटाने की योजना
शनिवार को अडानी समूह की दो कंपनी- अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी ट्रांसमिशन के बोर्ड की मीटिंग हुई। इस अलग-अलग बोर्ड मीटिंग में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट रूट से कुल 21,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना को मंजूरी मिली।