HomeShare Marketरिलायंस नाम का एक गुमनाम शेयर मचा रहा बाजार में धमाल, आज...

रिलायंस नाम का एक गुमनाम शेयर मचा रहा बाजार में धमाल, आज 20% चढ़ गया भाव, निवेशक मालामाल

ऐप पर पढ़ें

रिलायंस नाम का एक शेयर, दलाल स्ट्रीट पर जबरदस्त परफॉर्म कर रहा है। कंपनी के शेयर आज 20% तक चढ़ गए। इसका शेयर प्राइस 165.65 रुपये है। इस शेयर का नाम है- रिलायंस चेमोटेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Chemotex) है। पिछले पांच कारोबारी दिन में रिलायंस चेमोटेक्स के शेयर 17.77% का चढ़ गए हैं। बता दें कि कंपनी कपड़ा सेक्टर की है। 

कंपनी के शेयरों का हाल
बीएसई पर दी गई जानकारी के मुताबिक, Reliance Chemotex के शेयर इस साल YTD में अब तक 15.18% गिरा है। सालभर में 27.03% टूट चुका है। वहीं, पिछले छह महीने में यह शेयर 13% गिरा है। इसका 52-वीक का लो 128.85 रुपये है जो कि इसने 22 फरवरी 2022 को टच किया था। वहीं, इसका 52-वीक का हाई प्राइस 288 रुपये है, इसे कंपनी ने 22 अप्रैल 2022 को टच किया था। Reliance Chemotex  का मार्केट कैप 125.26 करोड़ रुपये है।

40% गिरा अडानी का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- अभी और गिरेगा, 52 हफ्ते के नीचे जाएगा भाव, मत लगाओ दांव

कंपनी के बारे में
Reliance Chemotex कपड़ा सेक्टर से जुड़ी हुई कंपनी है। बता दें कि  रिलायंस चेमोटेक्स श्रॉफ फैमिली का बिजनेस है। पीढ़ियों से उनके द्वारा फाइनेंस किया जा रहा है। इसके ओनर Shanker Lal Shroff’s  हैं। कंपनी के प्रोडक्ड्स में कृत्रिम रेशम कालीन, कन्वेयर बेल्ट, तौलिए, होम फर्निशिंग यार्न, कृत्रिम चमड़ा, परिधान के लिए इक्रू विस्कोस यार्न, होम टेक्सटाइल के लिए रंगे हुए सेनील यार्न, कालीन के लिए रंगे हुए विस्कोस यार्न, सूटिंग, गद्दे की टिकिंग, शीटिंग शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular