ऐप पर पढ़ें
Share Market Tips: आज बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर जहां कई शहरों में बैंक बंद है तो वहीं, शेयर बाजार खुला है। गुरुवार की तेजी के बाद आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को स्टॉक मार्केट में तेजी के आसार हैं। ऐसे में आप इंट्राडे में मुनाफा कमाने की स्ट्रैटजी अभी बना लें। आज के लिए इंट्राडे स्टॉक पर स्टॉक मार्केट विशेषज्ञ सुमीत बगड़िया,अनुज गुप्ता और गणेश डोंगरे छह डे ट्रेडिंग स्टॉक की सिफारिश की है। जानें आज CAMS , जेके टायर, Reliance Industries Ltd, Cipla, TCS और डेल्टा कॉर्प किस रेट पर खरीदें और बेचें। स्टॉप लॉस कितने पर लगाएं…
आज के लिए सुमीत बगड़िया ने सिप्ला को ₹950 से ₹960 के टारगेट के लिए करेंट प्राइस पर खरीदने की सिफारिश की है। साथ ही इस स्टॉक पर स्टॉप लॉस ₹920 का लगाने को कहा है। दूसरे स्टॉक के रूप में इन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड या आरआईएल को चुना है। रिलायंस को आज आप सीएमपी पर खरीदें, लक्ष्य ₹2500 का रखें और स्टॉप लॉस लगाएं ₹2410 का।
2 बोनस शेयर देने जा रही मल्टीबैगर कंपनी, एक साल में 238% चढ़े शेयर, पिछले साल आया था IPO
गणेश डोंगरे ने टीसीएस को ₹3220 पर खरीदने, ₹3300 का टारगेट और स्टॉप लॉस ₹3170 लेकर चलने की बात कही है। वहीं, इन्होंने CAMS को ₹2062 पर खरीदने की सिफारिश की है। सीएमएस के लिए डोंगरे ने टारगेट दिया है ₹2130 का और स्टॉप लॉस रखा है ₹2030 का।
अनुज गुप्ता का डे ट्रेडिंग स्टॉक हैं जेके टायर और डेल्टा कॉर्प। गुप्ता ने जेके टायर को सीएमपी पर खरीदने, लक्ष्य ₹205 का रखने और स्टॉप लॉस ₹184 का लगाने की सिफारिश की है। वहीं, डेल्टा कॉर्प को भी उन्होंने सीएमपी पर खरीदने, लक्ष्य ₹222 का रखने और स्टॉप लॉस ₹207 का लगाने की सलाह दी है।
(डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, हिन्दुस्तान के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच-पड़ताल कर लें।)