Share Market Tips: शेयर बाजार में आज आई तेजी के बीच बीएसई पर कुल 226 स्टॉक्स आज 52 हफ्ते के हाई पर पहुंचे और 59 ने 52 हफ्ते का लो भी देखा। आज रिकॉर्ड बनाने वाले शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू स्टील, भारती एयरटेल, बजाज ऑटो आज रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे। ये पांचों क्वॉलिटी स्टॉक् आज 52 हफ्ते के उच्च स्तर को छुआ।
आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 3.85 फीसद की तेजी से 2735.05 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। एक समय यह 2756 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था। यह 52 हफ्ते क उच्च स्तर है। अगर पिछले पांच दिन में आरआईएल के प्रदर्शन पर नजर डालें तो चार, पांच और सात जुलाई को लाल निशान पर बंद हुआ था। जबकि, आज यानी 10 जुलाई और 6 जुलाई को रिलायंस अच्छी बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब हुआ।
RIL खरीदें, बेचें या होल्ड करें: लाइव मिंट एनॉलिसिस व्यू के मुताबिक कुल 31 एनॉलिस्टों में से 16 ने स्ट्रांग बाय की सिफारिश की है। 10 विश्लेषकों ने Buy रेटिंग दी है। तीन ने होल्ड और दो लोगों ने इसे बेचने की सलाह दी है।
आज जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर भी 52 हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुंचे। आज यह स्टॉक 2.82 फीसद चढ़कर 810.60 रुपये पर बंद हुआ। एक समय यह 813.80 रुपये पर पहुंचकर 52 हफ्ते का उच्च का रिकॉर्ड बना दिया। पिछले पांच दिन में यह अल्टरनेट करके बढ़त पर रहा।
रेलवे से डील के बाद इस कंपनी के शेयर में उछल कर 52 हफ्ते के हाई पर पहुंचे
JSW Steel खरीदें, बेचें या होल्ड करें: इस मेटल स्टॉक्स की बात करें तो 28 एनॉलिस्टों में 6 ने स्ट्रांग बाय, दो ने खरीदारी की सलाह दी है। आठ ने होल्ड, 9 ने बेचने और 3 ने तुरंत बेचने की सलाह दी है।
भारती एयरटेल के शेयर भी आज 889.60 रुपये के 52 हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुंच गए थे। बाद में यह स्टॉक 1.72 परसेंट की तेजी के साथ 885.40 रुपये पर बंद होने में कामयाब रहा। एयरटेल में पिछले चार दिन से लगातार बढ़त बरकरार है। चार जुलाई को यह 865.15 रुपये पर बंद हुआ था। इसके बाद से ही इसमें लगातार तेजी दिख रही है।
Airtel खरीदें, बेचें या होल्ड करें: कुल 28 विश्लेषकों में से 21 ने खरीदारी की सलाह दी है। इनमें से 10 ने स्ट्रांग बाय की सलाह दी है। दो ने होल्ड और केवल 3 एनॉलिस्टों ने बेचने की सलाह दी है।
बजाज ऑटो भी आज उन शेयरों में शामिल है, जिन्होंने 52 हफ्ते के नए शिखर को छुआ। बजाज ऑटो आज 1.32 फीसद ऊपर 4897.95 रुपये पर बंद हुआ। इससे पहले यह स्टॉक 4951 रुपये के 52 हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुंच चुका था। अगर सात जुलाई को इस स्टॉक में आई 1.70 फीसद की बड़ी गिरावट को छोड़ दें तो पिछले पांच दिन में बजाज ऑटो के शेयर चार दिन हरे निशान पर बंद हुए।
बजाज ऑटो खरीदें, बेचें या होल्ड करें: बजाज ऑटो के लिए एनॉलिस्टों की राय मिलीजुली है। कुल 42 विश्लेषकों में से 22 ने खरीदारी तो 16 ने होल्ड रखने की सलाह दी है। जबकि, ती एनॉलिस्ट स्टॉक को होल्ड रखने की सलाह दे रहे हैं। एक ने बेचने की सिफारिश की है।
एक अन्य ऑटो स्टॉक भी लगातार 3 कारोबारी सत्रों से अपने निवेशकों के चेहरों पर मुस्कान ला रहा है। इस स्टॉक का नाम है टाटा मोटर्स। पिछले 5 सत्रों में केवल एक बार ही यह लाल निशान पर बंद हुआ है। आज इसने 634.80 रुपये का 52 हफ्ते का नया हाई बनाकर लौटा और मामूली बढ़त के साथ 618.65 रुपये पर बंद हुआ।
टाटा मोटर्स खरीदें, बेचें या होल्ड करें: टाटा मोटर्स के लिए एनॉलिस्ट बुलिश हैं। कुल 33 में 27 ने इसमें खरीदारी की सलाह दी है। इनमें से 13 Strong Buy रेटिंग दी है। तीन होल्ड और तीन ने बेचने की सिफारिश की है।
(डिस्क्लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)