HomeShare Marketरिटेल में बढ़ेगा अंबानी का दबदबा, Metro AG के कारोबार का अधिग्रहण...

रिटेल में बढ़ेगा अंबानी का दबदबा, Metro AG के कारोबार का अधिग्रहण संभव

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड जर्मन फर्म Metro AG के भारतीय कारोबार कैश एंड कैरी का अधिग्रहण कर सकती है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक अधिग्रहण करने के लिए चर्चा काफी आगे बढ़ चुकी है। इस चर्चा में वैल्युएशन के अलावा अन्य ब्योरो पर भी मंथन हो रहा है। 

सूत्रों के मुताबिक यह संभव है कि नवंबर महीने में स्थिति स्पष्ट हो जाए। हालांकि, मेट्रो और रिलायंस के प्रतिनिधियों ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहीं, सूत्रों ने बताया कि चारोन पोकफंड ग्रुप कंपनी अब मेट्रो के साथ बातचीत में सक्रिय रूप से नहीं है। 

ये पढ़ें-अडानी समूह की कंपनी को मिलने वाली है बड़ी सफलता, रेटिंग पर किया ये दावा

आपको बता दें कि मेट्रो ने 2003 में भारतीय बाजार में प्रवेश किया और वर्तमान में देश भर में 31 थोक वितरण केंद्र संचालित करता है। इसके मुख्य ग्राहकों में होटल, रेस्तरां के साथ-साथ अलग-अलग तरह के कॉर्पोरेट जैसे छोटे खुदरा विक्रेता शामिल हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले से ही देश के रिटेल मार्केट में दबदबा बनाए हुए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular