ऐप पर पढ़ें
मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma IPO) के आईपीओ को रिटेल निवेशकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉस नहीं मिला था। रिटेल सेक्शन में इस आईपीओ को 92 प्रतिशत ही सब्सक्राइब किया गया था। लेकिन आज यानी 9 मई को कंपनी जब डेब्यू किया तो अचानक इसकी मांग बढ़ गई। मैनकाइंड फार्मा शेयर बाजार में 1300 रुपये पर लिस्ट हुई। और बाजार बंद होने से पहले इस स्टॉक में 10 प्रतिशत का अपर सर्किट लग चुका था। बता दें, कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 1026 रुपये प्रति शेयर से 1080 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।
टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ की आहट ने बढ़ाई झुनझुनवाला के शेयर की रफ्तार
शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग के बाद मैनकाइंड फार्मा के शेयरों में तेजी बरकरार रही। बाजार बंद होने से कुछ समय पहले कंपनी के शेयर 1430 रुपये के लेवल पर पहुंच गए। यह कंपनी का अपर सर्किट लेवल था। जिस किसी निवेशक ने कंपनी के आईपीओ को सब्सक्राइब किया है और उन्हें शेयर अलॉट हुए होंगे। ऐसे निवेशकों को प्रति शेयर 350 रुपये का फायदा मिला है। कंपनी आईपीओ का लॉट साइज 13 शेयरों का था। इस हिसाब से देखें तो निवेशकों को 4550 रुपये का फायदा हो चुका है।
मैनफोर्स कंडोम बेचने वाली इस कंपनी का आईपीओ 25 अप्रैल को ओपन हुआ था। निवेशकों के पास इस आईपीओ को 27 अप्रैल तक सब्सक्राइब करने का मौका था। मैनकाइंड फार्मा के आईपीओ का साइज 4326.36 करोड़ रुपये का था। ओवरआल इस आईपीओ 15 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था।