HomeShare Marketरिटेल की दिग्गज कंपनी पर लगेगा ताला...12500 लोगों की नौकरी पर खतरा

रिटेल की दिग्गज कंपनी पर लगेगा ताला…12500 लोगों की नौकरी पर खतरा

ऐप पर पढ़ें

आर्थिक संकट से जूझ रही ब्रिटेन की दिग्गज रिटेल चेन Wilko बंद होने की कगार पर है। इस संकट की वजह से 12,500 लोगों की नौकरियों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। Wilko के सीईओ ने कंपनी की स्थिति के बारे में बताते हुए कहा- हमने इसे संरक्षित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन अफसोस के साथ यह स्वीकार करना होगा कि हमारे पास अब यहां से कोई विकल्प नहीं बचा है।

कंपनी के बारे में: ब्रिटेन में हार्डवेयर सामान से लेकर सफाई उत्पाद और खिलौने तक बेचने वाली Wilko ब्रिटेन में लगभग 400 स्टोर के साथ कारोबार करती है। इसका वार्षिक कारोबार 1.2 बिलियन पाउंड ($1.53 बिलियन) है। Wilko की शुरुआत 1930 में मध्य इंग्लैंड के लीसेस्टर में सिंगल हार्डवेयर स्टोर के रूप में हुई थी।

इकोनॉमी पर संकट: बता दें कि ब्रिटेन में पिछले साल मई में मैककॉल के बाद यह रिटेल की दूसरी बड़ी कंपनी है जिसके हालाता ठीक नहीं हैं। बीते साल मैककॉल को बाद में सुपरमार्केट समूह मॉरिसन द्वारा खरीद लिया गया था। यह सबकुछ ऐसे समय में हो रहा है जब ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था कठिन दौर से गुजर रही है। देश की इकोनॉमी ने दिसंबर 2021 से लगातार 14 ब्याज दरों का सामना किया है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular