HomeShare Marketरिटर्न हो तो ऐसा: ₹8 का शेयर 13% तक चढ़ा, एक ही...

रिटर्न हो तो ऐसा: ₹8 का शेयर 13% तक चढ़ा, एक ही दिन में निवेशक मालामाल

ऐप पर पढ़ें

Vodafone Idea Share: लगातार कई दिनों की गिरावट के बाद देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी  वोडाफोन आडिया (Vodafone Idea- VI) के शेयर अब रिकवरी के ट्रैक पर लौटते दिख रहे हैं। बुधवार को Vodafone Idea के शेयरों में 13% तक की तेजी आई। Vodafone Idea के शेयर एनएसई पर 9.49% की बढ़त के साथ ₹8.65 पर बंद हुए। वहीं, कारोबार के दौरान स्टॉक ₹8.96 प्रति शेयर के स्तर तक गया, यह 13.27% की तेजी को दिखाता है। कंपनी का मार्केट कैप ₹27,847 करोड़ से अधिक है। आपको बता दें कि 20 जून को स्टॉक 7.75 रुपये के 52 वीक लो लेवल पर चला गया। पिछले साल 14 दिसंबर को स्टॉक 16.05 रुपये के स्तर पर था, जो 52 वीक का हाई लेवल है।

क्या है तेजी की वजह?
बीते दिनों की बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट में बताया गया कि सरकार Vodafone Idea के लिए अ​धिक व्यापक पुनर्गठन योजना पर विचार कर सकती है। इस बीच, Vodafone Idea और उसके वेंडर एटीसी टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर ने 1,600 करोड़ रुपये के लोन लेटर के सब्सक्रिप्शन की अंतिम तारीख बढ़ाई है। अब नई तारीख 28 फरवरी कर दी गई है। बकाया ब्याज को इक्विटी में बदलने पर सरकार की ओर से किसी प्रतिक्रिया के अभाव में यह फैसला किया गया है।

यह भी पढ़ें- 11 दिन में 166% का रिटर्न: 23 रुपये का शेयर मचा रहा धमाल, कंपनी खुद हैरान

सालभर में 43% गिरा शेयर
आपको बता दें कि पिछले एक साल से कंपनी के शेयर बिकवाली के दबाव में रहा है। सालभर में यह शेयर 43% तक टूट गया है। इस दौरान यह 15 रुपये से गिरकर 8.65 रुपये तक आ गया है। वहीं, इस साल अब तक यह शेयर 41% गिर गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular