HomeShare Marketरिजर्व बैंक ने इन 13 बैंकों पर लगाई 4 लाख रुपये तक...

रिजर्व बैंक ने इन 13 बैंकों पर लगाई 4 लाख रुपये तक की पेनल्टी, नियम तोड़ने का है मामला

ऐप पर पढ़ें

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने सोमवार को 13 को-ऑपरेटिव बैंकों पर पेनल्टी लगाई है। रिजर्व बैंक ने अलग-अलग रेगुलेटरी स्टैंडर्ड्स (नियामक मानक) तोड़ने पर को-ऑपरेटिव बैंकों पर पेनल्टी लगाई है। पेनल्टी, नियामक मानकों को पूरा करने में खामियां बरतने पर आधारित है। बैंकों पर 50,000 रुपये से 4 लाख रुपये की रेंज में पेनल्टी लगाई गई है। 

इस बैंक पर लगी सबसे ज्यादा 4 लाख की पेनल्टी
रिजर्व बैंक ने सबसे ज्यादा 4 लाख रुपये की पेनल्टी श्री कन्यका नागरी सहकारी बैंक, चंद्रपुर पर लगाई है। वहीं, बीड के वैद्यनाथ अर्बन को-ऑपरेटिंग बैंक पर 2.50 लाख रुपये का फाइन लगाया गया है। रिजर्व बैंक ने वाई अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक, सतारा पर 2 लाख रुपये की पेनल्टी लगाई है। इसके अलावा, इंदौर प्रीमियर को-ऑपरेटिव बैंक, इंदौर पर 2 लाख रुपये की पेनल्टी लगाई गई है। 

यह भी पढ़ें- खत्म हुआ इंतजार! 18 साल बाद आ रहा टाटा ग्रुप का IPO, टाटा मोटर्स बेचेगी स्टेक

इन को-ऑपरेटिव बैंक पर भी लगा जुर्माना
रिजर्व बैंक ने पाटन नागरिक सहकारी बैंक, पाटन पर 1.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके अलावा, तुरा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक, मेद्यालय पर 1.59 लाख रुपये की पेनल्टी लगाई गई है। नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित, जगदलपुर पर भी पेनल्टी लगाई गई है। इसके अलावा, जिजाऊ कमर्शियल को-ऑपरेटिव बैंक, अमरावती, ईस्टर्न एंड नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर रेलवे को-ऑपरेटिव बैंक, कोलकाता, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, छतरपुर, नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित, रायगढ़, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, बिलासपुर, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, शहडोल पर भी जुर्माना लगाया गया है। 

यह भी पढ़ें- 1 पर 1 बोनस शेयर देने जा रही यह कंपनी, रिकॉर्ड डेट का किया ऐलान, लो से 217% चढ़ चुका स्टॉक

RELATED ARTICLES

Most Popular