ऐप पर पढ़ें
दिग्गज टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल के शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में करीब 3 पर्सेंट की तेजी के साथ 912 रुपये पर पहुंच गए। पिछले 4 ट्रेडिंग सेशंस में से 3 में भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयरों में तेजी आई है। मार्केट एक्सपर्ट्स एयरटेल के शेयरों पर बुलिश हैं, उनका कहना है कि कंपनी के शेयर 1000 रुपये के पार जाएंगे। एयरटेल के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 736.20 रुपये है।
31 में से 24 एनालिस्ट्स ने दी है शेयरों की बाय रेटिंग
भारती एयरटेल को ट्रैक करने वाले 31 में से 24 एनालिस्ट्स ने कंपनी के शेयरों को बाय (Buy) रेटिंग दी है। वहीं, 3 एनालिस्ट्स ने होल्ड रेटिंग दी है। जबकि 4 एनालिस्ट्स ने कंपनी के शेयरों को सेल रेटिंग दी है। इन एनालिस्ट्स में से 10 का मानना है कि कंपनी के शेयर अगले 12 महीने में 1000 रुपये या इससे ऊपर ट्रेड करेंगे। न्यू स्ट्रीट रिसर्च ने भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयरों के लिए सबसे ज्यादा 1400 रुपये का टारगेट दिया है। यह बात सीएनबीसी-टीवी 18 की एक रिपोर्ट में कही गई है।
यह भी पढ़ें- योगी सरकार ने इस कंपनी का दिया ₹2470 करोड़ का ऑर्डर, ₹36 पर आया शेयर
257 रुपये पहुंच जाएगी हर यूजर से होने वाली कमाई
विदेशी ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए (CLSA) ने भारती एयरटेल के शेयरों के लिए 1100 रुपये का टारगेट दिया है। इससे पहले, सीएलएसए ने भारती एयरटेल के शेयरों के लिए 1030 रुपये का टारगेट दिया था। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि फाइनेंशियल ईयर 2026 तक एयरटेल का एआरपीयू (प्रत्येक यूजर से मिलने वाला रेवेन्यू) बढ़कर 257 रुपये पहुंच जाएगा। पिछले 6 महीने में एयरटेल के शेयरों में 18 पर्सेंट का उछाल आया है। वहीं, 735 रुपये के 52 हफ्ते के निचले स्तर से कंपनी के शेयर करीब 25 पर्सेंट चढ़ गए हैं।
यह भी पढ़ें- दिवालिया होने से बची यह कंपनी! खबर सुन 20% चढ़ा शेयर, लगा अपर सर्किट
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।