HomeShare Marketरिकॉर्ड हाई पर पहुंचा यह शेयर, विदेशी निवेशक भी फिदा, एक्सपर्ट बोले-...

रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा यह शेयर, विदेशी निवेशक भी फिदा, एक्सपर्ट बोले- ₹485 पर जाएगा भाव, खरीदो

ऐप पर पढ़ें

ITC Share Price: FMCG समेत अलग-अलग सेक्टर में काम करने वाली कंपनी ITC के शेयर में गुरुवार को भी तेजी रही। इस तेजी की वजह से कंपनी का शेयर भाव लगभग 2 प्रतिशत बढ़कर 52-सप्ताह के उच्च स्तर ₹442.50 पर पहुंच गया। यह पिछले एक साल में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला निफ्टी शेयर है। इस अवधि में ITC का शेयर 60 फीसदी बढ़ा है। पिछले दो वर्षों में शेयर में 105 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

विदेशी निवेशक हैं फिदा
ITC ने 18 मई को अपनी मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए थे। कंपनी ने मजबूत सिगरेट की बिक्री और कमोडिटी की कीमतों में नरमी के दम पर मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट 21.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की। यह विश्लेषकों के अनुमान को भी पीछे छोड़ दिया। मार्च तिमाही में ₹5086 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ, जो एक साल पहले ₹4191 करोड़ था। ITC के शेयरहोल्डिंग पैटर्न से पता चलता है कि वित्त वर्ष 2023 की सितंबर तिमाही में  विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी एफआईआई ने अपनी हिस्सेदारी में काफी वृद्धि की और इसके बाद की तिमाहियों में भी बढ़ोतरी हुई।

शेयर खरीदने की सलाह
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल ने ITC शेयर के लिए ₹485 का टारगेट प्राइस तय किया है। इसके साथ ही शेयर पर खरीदारी की रेटिंग दी। ब्रोकरेज के मुताबिक ITC ने वित्त वर्ष 2023 में प्रति शेयर आय (ईपीएस) में लगभग 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि वित्त वर्ष 24 और वित्त वर्ष 25 में अन्य कॉम्पिटिटर की तुलना में आईटीसी का कमाई का आउटलुक बेहतर है।

ये पढ़ें-₹2 वाले शेयर में लगातार अपर सर्किट, 3 साल में एक लाख को बनाए ₹3 करोड़

एक अन्य ब्रोकरेज फिलिप कैपिटल के मुताबिक ITC का शेयर ₹475 के भाव तक जा सकता है। फिलिप कैपिटल को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2024 में ITC की सिगरेट की बिक्री में 7 प्रतिशत की वृद्धि होगी। 

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular