HomeShare Marketरिकॉर्ड हाई के करीब टाटा का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले-आगे भी बढ़ेगा...

रिकॉर्ड हाई के करीब टाटा का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले-आगे भी बढ़ेगा भाव, खरीदो

ऐप पर पढ़ें

Indian Hotels share: टाटा की कई कंपनियां हैं जिनके शेयर ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। ऐसा ही एक शेयर इंडियन होटल्स है। हालांकि, सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर के करीब आ गया। बीएसई पर इंडियन होटल्स का शेयर पिछले बंद भाव 389.70 रुपये से बढ़कर 393.80 रुपये पर पहुंच गया। बीएसई पर फर्म का मार्केट कैप बढ़कर 55,083 करोड़ रुपये हो गया। टाटा समूह का यह मल्टीबैगर स्टॉक 2 जून, 2023 को 399.40 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया और 20 जून, 2022 को 52 सप्ताह के निचले स्तर 207.25 रुपये पर था। स्टॉक 2023 में 21.61 प्रतिशत बढ़ा है और एक साल में 69% की तेजी आई है। पिछले तीन वर्षों में स्टॉक 324% चढ़ गया है।

ब्रोकरेज ने क्या कहा
Tips2trades के अभिजीत ने कहा कि निवेशकों को मौजूदा स्तर पर मुनाफावसूली करनी चाहिए। वहीं, गौरव बिस्सा, वीपी, इनक्रेड इक्विटीज ने कहा कि स्टॉक ने हाल ही में 350 के स्तर पर ताजा ब्रेकआउट देखा है। वर्तमान में स्टॉक में मंदी देखी जा रही है, मुनाफावसूली संभव है। इस बीच, ब्रोकरेज आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने शेयर के लिए अपने लक्ष्य को पहले के 399 रुपये के मुकाबले संशोधित कर 443 रुपये कर दिया है। 

कंपनी के नतीजे
वार्षिक आधार पर मार्च 2023 को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी का नेट प्रॉफिट बढ़कर 1002 करोड़ रुपये हो गया। मार्च 2022 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में 247.72 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। 2021 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए नेट लॉस 720.11 करोड़ रुपये रहा।

ये पढ़ें- बोर्ड मीटिंग से पहले इस शेयर को खरीदने की लूट, कंपनी को मिल रहे बड़े ऑर्डर

मार्च 2023 के वित्त वर्ष में बिक्री 90.10% बढ़कर 5809.91 करोड़ रुपये हो गई, जो मार्च 2022 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए 3056.22 करोड़ रुपये थी। फर्म ने मार्च 2023 की तिमाही में बिक्री में 86.39% की वृद्धि दर्ज की और यह 1625.43 करोड़ रुपये रहा। मार्च 2022 की तिमाही में 74.19 करोड़ रुपये के मुकाबले नेट प्रॉफिट 342.47% बढ़कर 328.27 करोड़ रुपये हो गया। 

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular