ऐप पर पढ़ें
सरकारी कंपनी ऑयल इंडिया (Oil India) के शेयरों में गुरुवार को जबरदस्त तेजी आई है। कंपनी के शेयर 5 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 260.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। सरकार की तरफ से क्रूड ऑयल के साथ डीजल और ATF के एक्सपोर्ट पर विंडफॉल प्रॉफिट टैक्स घटाए जाने के बाद ऑयल इंडिया के शेयरों में यह तेजी आई है। ऑयल इंडिया के शेयर पिछले 5 दिन में 16 पर्सेंट चढ़ गए हैं।
रिकॉर्ड तिमाही मुनाफे के बाद शेयरों में आई अच्छी तेजी
सरकारी कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 1746 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। यह कंपनी का अब तक का सबसे ज्यादा तिमाही मुनाफा है। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 1245 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी ने 10 रुपये प्रति शेयर के दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 22 फरवरी 2023 फिक्स की है।
यह भी पढ़ें- विवाद के बीच अडानी की बड़ी डील, चूना-पत्थर ब्लॉक के लिए मारी बाजी
5 महीने में कंपनी के शेयरों में 50% से ज्यादा की तेजी
ऑयल इंडिया के शेयरों में पिछले 5 महीने में 50 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई है। सरकारी कंपनी के शेयर 28 सितंबर 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 169.70 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 16 फरवरी 2023 को 260.50 रुपये पर बंद हुए हैं। वहीं, इस साल अब तक ऑयल इंडिया के शेयर करीब 22 पर्सेंट चढ़े हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 306 रुपये है। वहीं, ऑयल इंडिया के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 168.30 रुपये है।
यह भी पढ़ें- एक खबर और 10% चढ़ा यह शेयर, सालभर में ₹1692 से गिरकर ₹650 पर आया भाव
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।