HomeShare Marketराहत भरे 300 दिन: पेट्रोल-डीजल के नए रेट घर से निकलने से...

राहत भरे 300 दिन: पेट्रोल-डीजल के नए रेट घर से निकलने से पहले जरूर करें चेक

ऐप पर पढ़ें

Petrol Diesel Price 17 March 2023: कच्चा तेल सस्ता होकर अब 75 डॉलर से नीचे है। इसके बावजूद आज 300वें दिन भी पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली से लेकर पटना और जयपुर से अगरतला तक ईंधन के रेट नहीं बदले हैं। सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा जारी रेट के मुताबिक पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल  84.1 रुपये लीटर है तो डीजल  79.74 रुपये लीटर। वहीं, राजस्थान के श्रीगंगानगर में सबसे महंगा पेट्रोल  113.48 रुपये लीटर और डीजल के दाम  98.24 रुपये प्रति लीटर है।

उधर, ब्लूमबर्ग एनर्जी के मुताबिक ब्रेंट क्रूड का मई वायदा भाव  74.71 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। वहीं, डब्ल्यूटीआई का अप्रैल का वायदा अब 68.32 डॉलर प्रति बैरल पर है।  नए रेट के मुताबिक आज  दिल्ली में पेट्रोल के दाम आज 96.72 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल  89.62 रुपये। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये लीटर है तो डीजल के भाव 94.24 रुपये। अगरतला में  99.49 रुपये में एक लीटर पेट्रोल मिल रहा है तो आगरा में 96.35 रुपये लीटर।

पेट्रोल डीजल पर राहत, बावजूद घट रही मांग, मार्च में घटी बिक्री

गाजियाबाद में एक लीटर पेट्रोल की कीमत  96.50 रुपये है तो डीजल की 89.68 रुपये। जबकि,  जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये लीटर और डीजल बिक रहा  93.72 रुपये। पटना में इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल का रेट है  107.24 और डीजल के भाव हैं  94.04 रुपये प्रति लीटर। लखनऊ में पेट्रोल मिल रहा 96.57 रुपये प्रति लीटर के भाव से तो डीजल 89.76 रुपये लीटर। 

RELATED ARTICLES

Most Popular