ऐप पर पढ़ें
Petrol Diesel Price 10 March 2023: कच्चे तेल के भाव में गिरावट के बीच पेट्रोल-डीजल के रेट अपडेट जारी हो गए हैं। पेट्रोल-डीजल का नया रेट आज सरकारी कंपनियों इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) द्वारा सुबह 6 बजे अपडेट किया गया।
नए रेट के मुताबिक आज सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 84.10 रुपये और डीजल ₹79.74 लीटर है। वहीं सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान के श्रीगंगानगर में 113.48 रुपये लीटर है। पोर्टब्लेयर में पेट्रोल का रेट श्रीगंगानगर की तुलना में 29.39 रुपये कम है, वहीं, डीजल भी 18.50 रुपये सस्ता है। यानी 293वें दिन भी ईंधन के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
दूसरी ओर ब्लूमबर्ग एनर्जी के मुताबिक ब्रेंट क्रूड का मई वायदा भाव घट कर 81.59 डॉलर पर आ गया है। वहीं, डब्ल्यूटीआई का अप्रैल का वायदा अब 75.48 डॉलर प्रति बैरल पर है।
शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर