HomeShare Marketराहत भरा शनिवार: पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी, सबसे सस्ता तेल ₹79.74...

राहत भरा शनिवार: पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी, सबसे सस्ता तेल ₹79.74 लीटर

ऐप पर पढ़ें

Petrol diesel today price: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बावजूद आम लोगों के लिए राहत की खबर है। देश की तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है। आपको बता दें कि देश के प्रमुख शहरों में लगभग आठ महीने से पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं। पिछले साल 21 मई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी। इसके बाद देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम कम हुए थे। 

हालांकि, हाल के दिनों पंजाब की सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर प्रति लीटर 90 पैसे का उपकर लगाने का फैसला किया है। वहीं, केरल में भी पेट्रोल और डीजल पर दो रुपये प्रति लीटर सामाजिक सुरक्षा उपकर लगाए जाने की घोषणा की गई है। बहरहाल, आइए जान लेते हैं कि देश के प्रमुख महानगरों में पेट्रोल और डीजल की क्या कीमत है।

क्या है रेट लिस्ट 
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये है, जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। कोलकाता में पेट्रोल और डीजल क्रमश:106.03 रुपये और 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर पर है।

कंफर्म डेट: 12 करोड़ किसानों के खाते में इस दिन आएगी 13वीं किस्त, सरकार का ऐलान

सबसे सस्ता और सबसे महंगा तेल
देश में आज भी सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल ₹79.74 लीटर है। वहीं सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान के श्रीगंगानगर में  113.48 रुपये लीटर है। श्रीगंगानगर की तुलना में पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 29.39 रुपये सस्ता है, डीजल भी 18.50 रुपये सस्ता है। बता दें पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 279वें दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ है

RELATED ARTICLES

Most Popular