HomeShare Marketराहत भरा मंगलवार: पेट्रोल-डीजल के नए रेट में सबसे सस्ता फ्यूल ₹79.74...

राहत भरा मंगलवार: पेट्रोल-डीजल के नए रेट में सबसे सस्ता फ्यूल ₹79.74 लीटर

Petrol-Diesel Price 19th July:  आज मंगलवार राहतभरा है। कच्चा तेल 105 डॉलर प्रति बैरल पार होने के बावजूद पेट्रोल-डीजल के जारी नए रेट से राहत है। महाराष्ट्र को छोड़ उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत सभी राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार 59वें दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 84.10 रुपये है और डीजल ₹79.74 लीटर है।

चेक करें अपने शहर का रेट

आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं

महानगरों में क्या है रेट 

दिल्ली 
पेट्रोल – 96.72 रुपये 
डीजल – 89.62 रुपये 

मुंबई 
पेट्रोल – 106.31 रुपये 
डीजल – 94.27 रुपये 

चेन्नई 
पेट्रोल – 102.63 रुपये 
डीजल – 94.24 रुपये 

कोलकाता 
पेट्रोल – 106.03 रुपये 
डीजल – 92.76 रुपये 

अलग-अलग प्रदेश की राजधानी में क्या है रेट 

लखनऊ 
पेट्रोल- 96.57 रुपये 
डीजल- 89.76 रुपये 

पटना 
पेट्रोल- 107.24 रुपये 
डीजल- 94.02 रुपये 

भोपाल 
पेट्रोल- 108.65 रुपये 
डीजल- 93.90 रुपये 

रांची 
पेट्रोल- 99.84 रुपये 
डीजल- 94.65 रुपये 

जयपुर
पेट्रोल- 108.48 रुपये 
डीजल- 93.72 रुपये 

(नोट: कीमतें  प्रति लीटर के हिसाब से)

बता दे मोदी सरकार इस बात से सख्त नाराज है कि कच्चे तेल की कीमतें अप्रैल में 130 डॉलर प्रति बैरल थीं और इस समय यह कई बार 100 डॉलर प्रति बैरल से भी नीचे जा चुका है। इसके बावजूद कंपनियों ने दाम नहीं घटाए। मंगलवार को वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.82 प्रतिशत बढ़कर 105.49 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

सरकार ने कम किया था उत्पाद शुल्क

केंद्र सरकार ने मई के अंतिम सप्ताह में आम आदमी को बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमशः आठ रुपये और छह रुपये प्रति लीटर की कटौती करने की घोषणा की थी। इससे पेट्रोल-डीजल के दाम क्रमशः 9.5 रुपये और सात रुपये प्रति लीटर तक गिर गए थे। देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें मूल्य वर्धित कर (वैट) और माल ढुलाई शुल्क के आधार पर राज्यों में अलग-अलग हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular