ऐप पर पढ़ें
Retail Inflation: महंगाई के मोर्चे पर आई अच्छी खबर आई है। नवंबर महीने में रिटेल इन्फलेशन रेट सालाना आधार पर घटकर 11 महीने के निचले स्तर 5.88 पर्सेंट पर गया है। जबकि अक्टूबर 2022 में रिटेल महंगाई दर 6.77 फीसदी रही थी। बता दें कि यह आरबीआई के मैक्सिमम टारगेट 6% से कम है। फूड इन्फलेशन जो कि सीपीआई इंडेक्स का लगभग आधा हिस्सा होता है। यह नवंबर में 4.67% पर आ गई, जबकि पिछले महीने यह 7.01% थी। वहींण, देश में औद्योगिक उत्पादन में अक्टूबर के दौरान चार फीसदी की गिरावट आई है।
RBI पांच बार बढ़ा चुका है रेपो रेट
आरबीआई मुख्य रूप से मुद्रास्फीति को काबू में लाने के लिए इस साल मई से लेकर अबतक कुल पांच बार में रेपो दर में 2.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर चुका है। इससे पहले, मई में रेपो दर 0.40 प्रतिशत तथा जून, अगस्त और सितंबर में 0.50-0.50 प्रतिशत बढ़ाई गई थी। दिसंबर में भी रेपो रेट में 0.50 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। केंद्रीय बैंक नीतिगत दर पर निर्णय करते समय मुख्य रूप से खुदरा महंगाई पर गौर करता है और यह पिछले 11 महीने से रिजर्व बैंक के संतोषजनक स्तर से ऊपर बनी हुई है।
खबर अपडेट हो रही है..