Petrol Diesel Price 17th Oct: रोजाना की तरह सरकारी तेल कंपनियों ने आज सोमवर सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। फेस्टिव सीजन में भी पेट्रोल डीजल पर राहत बरकार है। आज लगातार 149वें दिन भी पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price) की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। देश में सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान और सबसे सस्ता पोर्ट ब्लेयर में है। वहीं कच्चा तेल 92 और 93 डॉलर प्रति बैरल के बीच है। ब्रेंट क्रूड 92.39 डॉलर प्रति बैरल तो डब्ल्यूटीआई 86.30 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा था।
यह भी पढ़ें: 7000 पेट्रोल पंप के लिए BPCL का बड़ा ऐलान, एक साथ मिलेगी कई सुविधाएं
देश में सबसे महंगा ईंधन राजस्थान के श्रीगंगानगर में है। श्रीगंगानगर की तुलना में पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 29.39 रुपये सस्ता है, वहीं डीजल भी 18.50 रुपये सस्ता है। बता दें पोर्ट ब्लेयर में 84.10 रुपये है और डीजल ₹79.74 लीटर है।
शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
यह भी पढ़ें: पीएम किसान के लाभार्थियों के खातों में आज गिरेंगे 2000-2000 रुपये, किस्त का एसएमएस नहीं मिले तो ये करें
ऐसे चेक करें अपने शहर का रेट
आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।