Petrol-Diesel Price 16h August 2022: घर से निकलने से पहले अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के रेट जरूर चेक कर लें, क्योंकि कच्चे तेल की कीमतें फिर से 100 डॉलर के नीचे 88 के करीब हैं। वही, IOC समेत सभी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। नए रेट के मुताबिक महाराष्ट्र को छोड़ राजस्थान, गुजरात, बिहार, मध्य प्रदेश ,उत्तर प्रदेश समेत सभी राज्यों में लगातार 87वें दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अलग-अलग शहरों के पेट्रोल-डीजल के रेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें
बता दें कच्चे तेल की कीमतें अभी भी 100 डॉलर प्रति बैरल से नीचे हैं। ब्रेंट क्रूड जहां 94.10 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है, वहीं डब्ल्यूटीआई 88.54 डॉलर प्रति बैरल पर है। इसके बावजूद अभी भी पेट्रोल-डीजल सस्ता नहीं हुआ है।
LPG Price Today: एलपीजी सिलेंडर के क्या हैं रेट?
महाराष्ट्र में पेट्रोल-डीजल पर वैट कम होने के बाद अब देश में सबसे महंगा ईंधन राजस्थान के श्रीगंगानगर में है। इससे पहले महाराष्ट्र के परभणी में सबसे महंगा पेट्रोल मिलता था। आज सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 84.10 रुपये है और डीजल ₹79.74 लीटर है। श्रीगंगानगर की तुलना में पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 29.39 रुपये सस्ता है, वहीं डीजल भी 18.50 रुपये सस्ता है।
सबसे सस्ता पेट्रोल
पोर्ट ब्लेयर में 84.1 सबसे सस्ता डीजल
पोर्ट ब्लेयर में 79.74सबसे महंगा पेट्रोल
श्रीगंगानगर में 113.49 सबसे महंगा डीजल
श्रीगंगानगर में 98.24
शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
स्रोत: IOC
ऐसे चेक करें अपने शहर का रेट
आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।