ऐप पर पढ़ें
Petrol Diesel Price 12 September 2023: कच्चा तेल अभी भी 90 डॉलर प्रति बैरल के पार है और भारत में 484 दिन से पेट्रोल-डीजल के रेट में राहत बरकरार है। आज एक और मंगलवार राहत भरा है।क्योंकि, पेट्रोलियम कंपनियों ने सुबह छह बजे ही पेट्रोल-डीजल के रेट अपडेट कर दीं और पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। आखिरी बार 21 मई 2022 को पेट्रोल-डीजल के रेट में बदलाव हुआ था।
क्यों सस्ता होने की उम्मीद बढ़ी: चुनाव से पहले पेट्रोल-डीजल के रेट में 3 से 5 रुपये की कटौती की कवायद जारी है। इस साल 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव नवंबर या दिसंबर में होंगे। दरअसल एलपीजी (LPG price) की कीमतों में कटौती के बाद अब जनता पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price Today) की की कीमतों में कटौती का इंतजार करने लगी है। उम्मीद तब और बढ़ गई जब, ब्रोक्रेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने कहा कि सरकार की तरफ से दिवाली के आस-पास पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 3 से 5 रुपये प्रति लीटर की कटौती का ऐलान किया जा सकता है।
सबसे सस्ता पेट्रोल ₹84.10 और डीजल ₹79.74: देश में आज देश में सबसे सस्ता पेट्रोल ₹84.10 और डीजल ₹79.74 प्रति लीटर पोर्ट ब्लेयर में है। दूसरी तरफ सबसे महंगा ईंधन राजस्थान कें श्रीगंगानगर में है। यहां पेट्रोल की कीमत ₹113.48 है, जबकि डीजल ₹98.24 में बिक रहा है। आज दिल्ली की तुलना में जयपुर में जहां पेट्रोल करीब 12 रुपये लीटर महंगा है, वहीं, पोर्ट ब्लेयर में इतना ही सस्ता।
पेट्रोल कई राज्यों में 100 रुपये लीटर
आज भी पेट्रोल कई राज्यों में 100 रुपये लीटर से ऊपर बिक रहा है। बिहार,केरल, महाराष्ट्र, तेलंगाना, सिक्किम, झारखंड, कर्नाटक, पंजाब, मणिपुर,पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु ,आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के सभी जिलों में पेट्रोल 100 रुपये के पार है। ओडिशा, राजस्थान और मध्य प्रदेश में डीजल 100 रुपये से ऊपर है।
इन शहरों में पेट्रोल के दाम 100 के पार
यहां पेट्रोल 100 के नीचे
यह भी पढ़ें: LPG के बाद अब पेट्रोल-डीजल होगा सस्ता! 3 से 5 रुपये तक घट सकते हैं दाम
स्रोत: IOC
इनपुट: एजेंसी