HomeShare Marketराफेल खरीदने की खबर से रॉकेट बने डिफेंस शेयर, 14% तक की...

राफेल खरीदने की खबर से रॉकेट बने डिफेंस शेयर, 14% तक की आई तेजी

ऐप पर पढ़ें

डिफेंस से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में मंगलवार को जबरदस्त तेजी आई है। डिफेंस कंपनियों के शेयर मंगलवार को 14 पर्सेंट तक चढ़ गए हैं। कंपनियों के शेयरों में यह तेजी उन रिपोर्ट्स के बाद आई है, जिनमें कहा गया है कि मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस (MoD) ने प्रधानमंत्री की फ्रांस यात्रा से पहले 26 डसॉल्ट राफेल मरीन फाइटर्स खरीदने को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री की फ्रांस यात्रा 13-14 जुलाई को प्रस्तावित है। 

करीब 14% चढ़ गए भारत डायनॉमिक्स के शेयर
बिजनेस स्टैंडर्ड ने रिपोर्ट्स के हवाले से लिखा है कि डील की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजिट के दौरान हो सकती है। 26 राफेल मरीन फाइटर्स इंडियन नेवी के मेड-इन-इंडिया एयरक्रॉफ्ट करियर आईएनएस विक्रांत से ऑपरेट करेंगे। भारत डायनॉमिक्स लिमिटेड (BDL) के शेयर मंगलवार को बीएसई में 13.79 पर्सेंट चढ़कर 1229.35 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी के शेयर सोमवार को 1080.40 रुपये पर बंद हुए थे। 

यह भी पढ़ें- साल भर में पैसा डबल, एक गुड न्यूज और कंपनी का शेयर रॉकेट की तरह भागा

10% चढ़ गए माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर
माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर मंगलवार को 10 पर्सेंट चढ़कर 1588.75 रुपये पर पहुंच गए हैं। यह कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का नया हाई है। माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों में यह तेजी उन रिपोर्ट्स के बाद आई है, जिसमें कहा गया है कि मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस ने प्रधानमंत्री की फ्रांस विजिट से पहले 3 एडिशनल स्कॉर्पियन या कलवरी क्लास सबमरीन खरीदने को मंजूरी दे दी है। सबमरीन का कंस्ट्रक्शन माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के प्लांट में फ्रांस बेस्ड Naval Group के गठजोड़ में किया जाएगा। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने एक नोट में कहा है कि इन 3 एडिशनल सबमरीन की कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू करीब 20000-22000 करोड़ रुपये है।      

यह भी पढ़ें- ₹625 पर जाएगा अडानी का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, होगा बंपर मुनाफा

कोचीन शिपयार्ड के शेयरों में 10% से ज्यादा का उछाल
कोचीन शिपयार्ड के शेयर मंगलवार को 10.85 पर्सेंट के उछाल के साथ 646.45 रुपये पर पहुंच गए हैं। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयर भी करीब 4 पर्सेंट की तेजी के साथ 3916.30 रुपये पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा, पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के शेयर भी मंगलवार को 9.46 पर्सेंट की तेजी के साथ 690 रुपये पर बंद हुए हैं। 

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular