ऐप पर पढ़ें
आम निवेशकों की नजर हमेशा दिग्गज इनवेस्टर्स के पोर्टफोलियो पर रहती है। रिटेल इनवेस्टर्स अक्सर यह जानना चाहते हैं कि दिग्गज निवेशकों ने किन शेयरों पर दांव लगाया है। शुरुआती शेयरहोल्डिंग डेटा से पता लगता है कि राधाकिशन दमानी, रेखा झुनझुनवाला, डॉली खन्ना, विजय केडिया और अनिल गोयल जैसे दिग्गजों ने जून क्वॉर्टर में कई शेयरों पर बड़ा दांव लगाया है।
दमानी ने खरीदे हैं युनाइटेड ब्रुवरीज के 59298 शेयर
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर उपलब्ध डेटा बताता है कि राधाकिशन दमानी की इनवेस्टमेंट कंपनी डेराइव ट्रेडिंग एंड रिसॉर्ट्स ने जून 2023 तिमाही के दौरान युनाइटेड ब्रुवरीज के 59,298 शेयर खरीदे हैं। दमानी के पास अब युनाइटेड ब्रुवरीज के 3195834 शेयर या कंपनी में 1.21 पर्सेंट हिस्सेदारी हो गई है। यह डेटा 30 जून 2023 तक का है। इससे पहले की तिमाही में दमानी के पास कंपनी के 3136536 शेयर या 1.19 पर्सेंट हिस्सेदारी थी। बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक कंप्लीट शेयरहोल्डिंग डेटा नहीं आया है।
यह भी पढ़ें- अनिल अंबानी के लिए संकटमोचक बनेंगे गौतम अडानी, दिवालिया कंपनी की बदलेंगे किस्मत!
झुनझुनवाला ने टाटा कम्युनिकेशंस में बढ़ाई हिस्सेदारी
रेखा झुनझुनवाला ने टाटा कम्युनिकेशंस में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। जून 2023 तिमाही में टाटा कम्युनिकेशंस में उनकी हिस्सेदारी बढ़कर 1.84 पर्सेंट हो गई है। मार्च 2023 तिमाही में कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 1.79 पर्सेंट थी। ट्रेंडलाइन पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, दिग्गज इनवेस्टर मुकुल अग्रवाल ने कैपसाइट इंफ्राप्रोजेक्ट्स में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 4.3 पर्सेंट कर ली थी, जो कि पहले 1.9 पर्सेंट थी। इसके अलावा, अग्रवाल ने De Nora India में भी अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 1.9 पर्सेंट कर ली है, जो कि मार्च 2023 तिमाही में 1.4 पर्सेंट थी।
यह भी पढ़ें- ₹58 के IPO पर टूट पड़े निवेशक, दो दिन में 79 गुना हुआ सब्सक्राइब, 12 जुलाई तक लगा सकते हैं दांव
डॉली खन्ना ने इन कंपनियों में बढ़ाई हिस्सेदारी
चेन्नई बेस्ड इनवेस्टर डॉली खन्ना ने 30 जून 2023 को खत्म हुई तिमाही में Talbros ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स, मंगलोर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स और नितिन स्पिनर्स में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो को उनके पति राजीव खन्ना मैनेज करते हैं। दिग्गज इनवेस्टर अनिल कुमार गोयल ने जून 2023 तिमाही में एलजी बालाकृष्णन एंड ब्रदर्स में एंट्री की है। पिछली तिमाही में उनका नाम कंपनी के प्रमुख शेयरहोल्डर्स में नहीं था। मुंबई बेस्ड इनवेस्टर विजय केडिया ने जून तिमाही में पटेल इंजीनियरिंग में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 1.70 पर्सेंट कर ली है, जो कि पहले 1.30 पर्सेंट थी।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।