HomeShare Marketराधाकिशन दमानी को 32000 करोड़ रुपये का झटका, कुछ ऐसा रहा दूसरे...

राधाकिशन दमानी को 32000 करोड़ रुपये का झटका, कुछ ऐसा रहा दूसरे दिग्गजों के पोर्टफोलियो का हाल

ऐप पर पढ़ें

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के सूचकांक सेंसेक्स में इस साल अब तक करीब 6 पर्सेंट की गिरावट आई है। इस गिरावट का झटका दिग्गज इनवेस्टर्स को भी लगा है। दिग्गज इनवेस्टर राधाकिशन दमानी के पोर्टफोलियो की वैल्यू इस साल अब तक 17 पर्सेंट घट गई है। वहीं, दिग्गज इनवेस्टर अनिल कुमार गोयल के पोर्टफोलियो की वैल्यू इस साल अब तक 22 पर्सेंट से ज्यादा गिर गई है। जबकि राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला और मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो ने सेंसेक्स को आउटपरफॉर्म किया है। हालांकि, इनके भी पोर्टफोलियो की वैल्यू में गिरावट आई है।   

1.52 लाख करोड़ रुपये रही दमानी के पोर्टफोलियो की वैल्यू
राधाकिशन दमानी के पोर्टफोलियो की वैल्यू (एवेन्यू सुपरमार्ट्स में उनकी हिस्सेदारी को शामिल करते हुए) 31 दिसंबर 2022 तक के डेटा के मुताबिक 184512.43 करोड़ रुपये थी। अब यह घटकर 151988.51 करोड़ रुपये रह गई है। इस साल अब तक दमानी के पोर्टफोलियो की वैल्यू 17.62 पर्सेंट घटी है। यानी, राधाकिशन दमानी के पोर्टफोलियो की वैल्यू करीब 32524 करोड़ रुपये घट गई है। इस साल अब तक एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर 18 पर्सेंट गिर गए हैं। वीएसटी इंडस्ट्रीज के शेयर 7 पर्सेंट गिरे हैं। जबकि इंडिया सीमेंट्स के शेयरों में इस साल अब तक 22 पर्सेंट की गिरावट आई है। यह बात बिजनेसटुडे की एक रिपोर्ट में कही गई है। 

यह भी पढ़ें- 10 टुकड़ों में बंटेगा इस कंपनी का शेयर, खरीदने को दौड़े निवेशक, 4% की तूफानी तेजी

करीब 23% घट गई गोयल के पोर्टफोलियो की वैल्यू 
अनिल कुमार गोयल के पोर्टफोलियो की वैल्यू में इस साल अब तक 22.87 पर्सेंट की गिरावट आई है। 31 दिसंबर 2022 को गोयल के पोर्टफोलियो की वैल्यू करीब 1896.76 करोड़ रुपये थी, जो कि घटकर 1462.94 करोड़ रुपये रह गई है। गोयल की सबसे बड़ी हिस्सेदारी KRBL में है। KRBL के शेयरों में इस साल 14 पर्सेंट की गिरावट आई है। वहीं, टीसीपीएल पैकेजिंग के शेयर 16 पर्सेंट लुढ़क गए हैं। 

यह भी पढ़ें- 675 रुपये तक जा सकता है झुनझुनवाला का यह शेयर, एक्सपर्ट ने दी बाय रेटिंग

31853 करोड़ रुपये रही रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो की वैल्यू
दिग्गज इनवेस्टर रहे राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो की वैल्यू घटकर 31,853 करोड़ रुपये रह गई है। दिसंबर 2022 तिमाही के आखिर में उनके पोर्टफोलियो की वैल्यू 33230 करोड़ रुपये थी। झुनझुनवाला की सबसे बड़ी हिस्सेदारी टाइटन में है और कंपनी के शेयरों में 3 पर्सेंट की गिरावट आई है। वहीं, स्टार हेल्थ में 7 पर्सेंट और मेट्रो ब्रांड्स में इस साल अब तक 13 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली है। 

मुकुल अग्रवाल का पोर्टफोलियो स्टॉक रैडिको खेतान 18% चढ़ा
मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो की वैल्यू 1.5 पर्सेंट घटी है। दिसंबर 2022 तिमाही के आखिर में उनके पोर्टफोलियो की वैल्यू 2729.45 करोड़ रुपये थी, जो कि अब घटकर 2687.56 करोड़ रुपये रह गई है। मुकुल अग्रवाल की रैडिको खेतान में बड़ी हिस्सेदारी है। कंपनी के शेयरों में इस साल अब तक 18 पर्सेंट का उछाल आया है। लेकिन, रेमंड के शेयरों में 21 पर्सेंट की गिरावट आई है। 

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular