ऐप पर पढ़ें
वेलस्पन ग्रुप के चेयरमैन बीके गोयनका ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक पेंटहाउस खरीदा है। गोयनका ने यह पेंटहाउस 240 करोड़ रुपये में खरीदा है। यह देश की सबसे महंगी अपार्टमेंट डील हो गई है। यह पेंटहाउस ऐनी बेसेंट रोड पर 360 वेस्ट प्रोजेक्ट में खरीदा गया है। यह वही प्रोजेक्ट है, जिसमें कुछ दिन पहले ही दिग्गज इनवेस्टर राधाकिशन दमानी और उनके एसोसिएट्स ने 1238 करोड़ रुपये में अपार्टमेंट्स खरीदे थे। यह बात टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में कही गई है।
30000 स्क्वायर फुट से ज्यादा में फैला है पेंटहाउस
यह पेंटहाउस बिल्डिंग्स के टावर-बी में 63वें, 64वें और 65वें फ्लोर पर है। पेंटहाउस 30,000 स्क्वायर फुट से ज्यादा में फैला है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में रियल एस्टेट रेटिंग एंड रिसर्च फर्म Liases Foras के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर पंकज कपूर ने कहा है, ‘यह भारत में बिका अब तक का सबसे महंगा अपार्टमेंट है। हमारा मानना है कि अगले 2 महीने में अल्ट्रा-लग्जरी सेगमेंट में और डील्स होंगी, क्योंकि अप्रैल 2023 से सेक्शन 54 के तहत इनवेस्ट किए जाने वाले कैपिटल गेन्स को 10 करोड़ रुपये तक लिमिटेड रखा गया है, इसलिए 10 करोड़ रुपये से ऊपर के किसी भी कैपिटल गेन पर खुद ब खुद टैक्स लगेगा।’
यह भी पढ़ें- MSCI के फैसले से बिगड़ा निवेशकों का मूड, अडानी के शेयरों को बेचने की लगी होड़, लगा लोअर सर्किट
ओबेरॉय ने भी खरीदा है एक पेंटहाउस
इस प्रोजेक्ट को ओएसिस रियल्टी (Oasis Realty) ने बनाया है। यह कंपनी बिजनेसमैन-बिल्डर सुधाकर शेट्टी और बिल्डर विकास ओबेरॉय की ओबेरॉय रियल्टी का ज्वाइंट वेंचर है। ओबेरॉय ने भी उसी टावर में करीब की विंग में 240 करोड़ रुपये में एक पेंटहाउस लिया है। ओबरॉय रियल्टी ने अब 4000 करोड़ रुपये में 360 वेस्ट प्रोजेक्ट को खरीद लिया है। हाल के कुछ सालों में मुंबई में देश की कुछ बड़ी रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी डील्स हुई हैं। साल 2015 में जिंदल ड्रग्स की मालिक जिंदल फैमिली ने Lodha Altamount में 10000 स्क्वायर फुट का अपार्टमेंट 160 करोड़ रुपये में खरीदा था।
यह भी पढ़ें- 78% टूटकर 64 रुपये पर आया टाटा का शेयर, हर दिन टूटने का बन रहा नया रिकॉर्ड
(Image Credit- ET Now)
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।