ऐप पर पढ़ें
दिग्गज इनवेस्टर राधाकिशन दमानी की कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयरों में जबरदस्त उछाल आया है। डीमार्ट (D-Mart) नाम से रिटेल चेन चलाने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर बुधवार को 5 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 3909.90 रुपये पर पहुंच गए हैं। राधाकिशन दमानी की कंपनी के शेयरों में यह उछाल सितंबर 2023 तिमाही का बिजनेस अपडेट साझा करने के बाद आया है। एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर मंगलवार को 3722.50 रुपये पर बंद हुए थे।
12000 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा कंपनी का रेवेन्यू
रिटेल चेन डी-मार्ट (D-Mart) चलाने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) ने बताया है कि चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में उसका स्टैंडअलोन रेवेन्यू 18.51 पर्सेंट बढ़कर 12,307.72 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में एवेन्यू सुपरमार्ट्स का रेवेन्यू 10384.66 करोड़ रुपये था। वहीं, वित्त वर्ष 22 की जुलाई-सितंबर तिमाही में एवेन्यू सुपरमार्ट्स का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 7650 करोड़ रुपये रहा है।
यह भी पढ़ें- सरकारी कर्मचारियों की PF ब्याज पर सरकार का आया फैसला, चेक करें डिटेल
बढ़कर 336 हुई D-Mart के स्टोर्स की संख्या
रिटेल चेन डी-मार्ट (D-Mart) के स्टोर्स की संख्या 30 सितंबर 2023 को 336 रही है। जून तिमाही के आखिर में डीमार्ट के स्टोर्स 327 थे। डीमार्ट अपनी रिटेल चेन में वैल्यू रिटेलिंग पर फोकस करती है। कंपनी फूड्स, नॉन फूड्स (FMCG), जनरल मर्चेंडाइज और अपैरल प्रॉडक्ट्स ऑफर करती है। राधाकिशन दमानी की अगुवाई में प्रमोटर्स की जून 2023 तिमाही में कंपनी में 74.65 पर्सेंट हिस्सेदारी रही है। एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर पिछले एक साल से दबाव में हैं। कंपनी के शेयरों में पिछले एक साल में 13 पर्सेंट की गिरावट आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर करीब 7 पर्सेंट चढ़े हैं। एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 4601.90 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 3292.65 रुपये है।
यह भी पढ़ें- PM किसान की किस्त में इजाफा! चुनाव से पहले बड़े तोहफे की तैयारी में मोदी सरकार